कैमूरः मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच-30 पर पसपीपरा गांव के पास गुरुवार की रात करीब आठ बजे एक कार और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना (Road Accident) में बाइक सवार तीन लोगों में एक शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल लाया गया है.


वहीं, दूसरी ओर इस घटना के बारे में पता चलते ही मृतक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई. ग्रामीण देखने के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल पहुंच गए. मृतक पतेलवा गांव का रहने वाला था और दोनों घायल भी उसी के गांव के रहने वाले हैं. तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर ब्यूर गांव से पतेलवा जा रहे थे.


सदमे में जख्मी होने वालों के परिजन


घटना को लेकर परिजन वारिश खान ने बताया कि तीनों शख्स ब्यूर गांव के मजार से अपने गांव पतेलवा जा रहे थे. इसी क्रम में पसपीपरा नहर के पास बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई. इसमें घटनास्थल पर एक युवक की मौत हो गई. उसकी उम्र लगभग 18 साल थी. वहीं, दो लोग घायल हो गए हैं जिन्हें मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में लाया गया है. मृतक और जख्मी तीनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. घटना के बाद से जख्मी होने वालों के परिजन भी सदमे में हैं.


इस संबंध में मोहनिया थाना के एएसआई प्रमोद सिंह ने बताया पसपीपरा के पास एनएच-30 पर सड़क दुर्घटना हुई है. इसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी है. दो अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.



यह भी पढ़ें- 


Munger Murder: मुंगेर के धरहरा में डीलर के बेटे की गला रेतकर हत्या, 20 को रेलवे में करने वाला था ज्वाइन


Bihar Crime: नवमी के दिन कैमूर में युवक को मारा चाकू, पीछे से सट गई कार तो गुस्से में किया यह हाल