सीवान: चंडीगढ़ की पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से सीवान से तीन युवकों को ठगी करने के मामले में गुरुवार (18 मई) की शाम गिरफ्तार किया है. चंडीगढ़ से छह सदस्यीय टीम सीवान आई थी. नगर थाना पुलिस के सहयोग से असम राइफल्स के जवान के पिता से पैसे ठगने वाले तीन बदमाशों को गांधी मैदान के समीप से पकड़ लिया गया. तीनों युवकों पर आरोप है कि चंडीगढ़ निवासी आनंद सिंह से इन्होंने चार लाख रुपये ठगे हैं.
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के महादेवा निवासी रामाकांत साह के पुत्र राजीव कुमार, श्रवण सोनी के पुत्र दिव्यांशु कुमार और रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी कृष्णा ठाकुर के पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है. तीनों युवकों ने एक प्लानिंग के तहत चंडीगढ़ निवासी आनंद सिंह से फोन कर ठगी की है. आनंद सिंह का बेटा असम राइफल्स का जवान है.
कैसे की गई ठगी?
इस ठगी के मामले में चंडीगढ़ में ही केस दर्ज हुआ है. पीड़ित आनंद सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है. इस केस के आईओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि इन तीनों युवकों ने असम राइफल्स के जवान के पिता आनंद सिंह को कॉल कर बोला कि उनका बेटा आतंकवादियों के कब्जे में. फोन पर ही किसी के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनाई थी. फोन पर किसी ने यह कहा था- 'पापा मुझे बचा लो'.
इसके बाद इन लोगों ने आतंकवादियों से छुड़ाने के बदले में पांच लाख रुपये की मांग की. आनंद सिंह ने चार लाख रुपये इन लोगों को ट्रांसफर कर दिया. बाद में पता चला कि उनके साथ ठगी की गई है तो आनंद सिंह ने इसकी लिखित शिकायत चंडीगढ़ पुलिस से की. पुलिस ने नंबर की जांच की. आरोपियों की तलाश में सीवान पहुंची. यहां नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम के सहयोग से पुलिस ने तीनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों युवकों से पूछताछ हो रही है.
यह भी पढ़ें- Caste Census: 'नीतीश नहीं चाहते कि जातीय जनगणना हो', चिराग पासवान का बड़ा बयान, बताया कहां हो रही चूक