मोतिहारीः तुरकौलिया मुख्य चौक स्थित एक फर्नीचर व्यवसायी के घर के पीछे मंगलवार को बाघ (शावक) का बच्चा देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने बाघ का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर अब वायरल है. प्रत्यक्षदर्शी और रिटायर्ड ग्रामीण बैंक के मैनेजर जगरनाथ चौधरी ने बताया कि वह मंगलवार को टंकी में पानी चढ़ाने के लिए मोटर चालू कर घर के बाहर लगे नल से पानी लेने गए थे. इसी दौरान उन्होंने अचानक देखा कि रेलिंग के ऊपर बाघ चल रहा है. उन्होंने डरकर घर के दरवाजे और खिड़कियों को बंद कर दिया और आसपास के लोगों को इसके बारे में फोन कर बताया.


इस दौरान जगरनाथ चौधरी के पुत्र विट्ठल पटेल ने घर के तीसरे तल्ले से बाघ के बच्चे का वीडियो बना लिया. वहीं, तुरकौलिया में बाघ के बच्चे के आने की सूचना मिलते ही व्यवसायी के घर के बाहर भी भीड़ जुट गई थी. किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी कि वह घर में घुसकर बाघ के बच्चे को देख सके. इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभय कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.


यह भ पढ़ें-  Bihar News: लालू यादव की चुनाव सभा से पहले JDU ने कहा- जंगलराज के सुल्तान आ रहे हैं, रंगारंग कार्यक्रम होगा


वन विभाग को भी नहीं मिला बाघ का बच्चा


पुलिस के आने के बाद घर के चारों तरफ बाघ के बच्चे को खोजा गया लेकिन वह कहीं जा चुका था. ग्रामीणों का कहना था कि भीड़ जुटने के बाद बाघ का बच्चा या तो कहीं छुप गया है या फिर भाग गया है. पुलिस ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर वन विभाग के अधिकारी विनोद कुमार सिंह भी अपनी टीम के साथ पहुंच और खोजबीन की लेकिन बाघ का बच्चा हाथ नहीं लगा. इसके बाद हैरान हो गए कि आखिर बाघ का बच्चा गया कहां.


वहीं, वन विभाग के कर्मियों और अधिकारी ने चारों तरफ बाघ के बच्चे के पंजे का निशान भी ढूंढा जो नहीं मिला. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो में देखने पर बाघ के बच्चे जैसा दिखाई दे रहा है. ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है, सावधानी बरतें. कहीं भी बाघ का बच्चा दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत वन विभाग या स्थानीय पुलिस को दें.



यह भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव: 6 साल बाद प्रचार के मैदान में उतरेंगे लालू यादव, 2 सीटों के लिए हो रहा जबरदस्त मुकाबला