वैशालीः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के लिए आज का दिन अहम है. सात साल पुराने एक मामले में आज कोर्ट में सुनवाई होनी है. सात साल पुराना मामला है और यह उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से जुड़ा हुआ है. थोड़ी देर में हाजीपुर कोर्ट (Hajipur Court) में व सशरीर पेश होंगे. एसजीएम-01 अस्मिता राज की कोर्ट में उन्हें पेश होना है.
लालू यादव की पेशी को लेकर हाजीपुर कोर्ट में पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिस मामले में लालू की पेशी होनी है वह सात साल पुराना है. जानकारी के अनुसार, 2015 के विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव के लिए वोट मांग रहे थे, इस दौरान उन्होंने एक विवादित बयान दिया था. इसी मामले को लेकर लालू यादव पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था. धारा-188 के तहत दो समुदायों के बीच भेदभाव और घृणा पैदा करने को लेकर यह केस दर्ज किया गया था.
हाजीपुर में लालू के स्वागत की तैयारी
लालू यादव भले ही कोर्ट में पेशी के लिए आ रहे हैं लेकिन उनके समर्थकों में जोश दिख रहा है. वे लालू यादव की स्वागत की तैयारी में हैं. पार्टी से जुड़े नेता और समर्थकों ने लालू यादव के लिए रिक्शा सजा कर तैयार रखा है. इन सबको देखते हुए पुलिस भी अलर्ट हो गई है. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
पार्टी के विधायक मुकेश रोशन भी हाजीपुर कोर्ट में अपने समर्थकों के साथ लालू यादव का इंतजार करते दिखे. मुकेश रोशन ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को झूठे मुकदमे में फंसा कर परेशान करने की कोशिश की गई है. गरीबों को आवाज देने वाले नेता बहुत दिन बाद हाजीपुर की धरती पर आ रहे हैं. उनका स्वागत किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar News: सेना भर्ती के नियम में बदलाव के खिलाफ बिहार में विरोध-प्रदर्शन, छात्र संगठनों ने निकाला प्रतिरोध मार्च