सीवान: बिहार के सीवान जिले में सोमवार को हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया मोड़ का है, जहां ट्रैफिक पुलिस कर्मी और सेना के जवान के बीच विवाद हो गया. देखते-देखते विवाद इतना आगे बढ़ी की मारपीट की नौबत आ गई, जिसमें पुलिस ने सीआरपीएफ में तैनात जवान का सिर फोड़ दिया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया.


घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस 


जानकारी अनुसार सीआरपीएफ जवान छोटे लाल गुप्ता बैंक का काम निपटा कर बाइक से घर जा रहे थे. तभी अचानक ट्रैफिक पुलिस से सड़क पर उनका विवाद हो गया, जिसके बाद मारपीट के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उनका सिर फोड़ दिया. पुलिस द्वारा ऐसा किए जाने के बाद सेना जवान बीच सड़क पर हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग करने लगा. स्थानीय लोग भी उसके साथ मिलकर हंगामा करने लगे. इधर, घटना की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सेना के जवान से पूछताछ करने में जुट गई. वहीं, कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़क जाम हटाया.


Bihar Politics: CM नीतीश ने विपक्ष के वार पर किया पलटवार, कहा- जिसे समाज सुधार के बारे में जानकारी नहीं, वो क्या बोलेंगे


सेना के जवान ने बताया कि वे बैंक से लौट रहा था, तभी उनके सामने से एक गाड़ी आ रही थी, इसलिए उसने अपनी बाइक रोक दी. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस जवान के आकर कहा कि जा क्यों नहीं रहे हो. इसी बात को लेकर कहासुनी हुई. उसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने जवान के सिर पर डंडा से मारकर उसका सिर फोड़ दिया. जब स्थानीय लोग इसका विरोध करने लगे तो ट्रैफिक पुलिस जवान वहां से भाग निकला. बता दें कि पीड़ित जवान जिले के हसनपुरा थाना क्षेत्र एमएच नगर निवासी छोटे लाल गुप्ता हैं, वे छत्तीसगढ़ में पोस्टेड हैं.


यह भी पढ़ें -


Jitan Ram Manjhi Controversy: विवादों में घिरे जीतन राम मांझी की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट ने लिया संज्ञान


Bihar Crime: ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड जवान के साथ लूटपाट, विरोध करने पर अपराधियों ने मारी तीन गोली