आरा: भोजपुर में 23 थानाध्यक्ष सहित 32 अफसरों का तबादला किया गया है. इनमें पांच इंस्पेक्टर और 27 दारोगा शामिल हैं. नगर, जगदीशपुर और शाहपुर सहित 23 थानों और ओपी के थानाध्यक्ष बदले गए हैं. इसमें चार थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर किया गया है जबकि तीन को ओपी की कमान दी गई है. भोजपुर एसपी संजय सिंह के जिले में योगदान के छह महीने के बाद यह पहली बार इतने बड़े पैमाने पर फेरबदल देखने को मिला है.


टाउन थाना के नए थानेदार इंस्पेक्टर संजीव कुमार बनाए गए हैं जो वर्तमान में जगदीशपुर थाना के थानाध्यक्ष हैं. इंस्पेक्टर गौतम कुमार जो पुलिस निरीक्षक सदर अंचल के पद पर कार्यरत थे उनको कोईलवर अंचल का कमान सौंपा गया है. पुलिस निरीक्षक कमलेश्वर कुमार को कोईलवर अंचल से बिहिया अंचल एवं सदर अंचल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.


दयानंद प्रसाद पुलिस निरीक्षक बिहिया अंचल को पीरो पुलिस निरीक्षक अंचल पद पर तैनात किया गया है. विलास पासवान पुलिस निरीक्षक पीरो अंचल को तत्काल प्रभाव से जगदीशपुर थानाध्यक्ष सह अंचल की भी कमान सौंपी गई है. संजीव कुमार जगदीशपुर थानाध्यक्ष को टाउन थाना के इंस्पेक्टर के पद पर तैनात किया गया है. सिकरहट्टा के थानाध्यक्ष आशीष कुमार साह को तियर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. 


प्रभास कुमार बने गीधा ओपी के थानाध्यक्ष


वहीं, इमादपुर के थानाध्यक्ष प्रभास कुमार को गीधा ओपी का थानाध्यक्ष बनाया गया है जबकि धनगाई के थानाध्यक्ष ओम प्रकाश को इमादपुर की कमान सौंपी गई है. शिवेंद्र कुमार हसनबाजार ओपी थानाध्यक्ष को सहार का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. ब्रजेश कुमार अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष को कृष्णगढ़ ओपी का थानाध्यक्ष बनाया गया है.


गड़हनी थानाध्यक्ष संतोष कुमार रजक को हसन बाजार ओपी का थानाध्यक्ष बनाया गया है. पवना थानाध्यक्ष रितेश दुबे को पुलिस केंद्र, संदेश थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा को डीआईयू शाखा, अजिमाबाद थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी होंगी जबकि सहार के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार शाहपुर थानाध्यक्ष बनाए गए हैं. पवन कुमार चौरी थानाध्यक्ष को सिकरहट्टा का थानाध्यक्ष बनाया गया है. कृष्णगढ़ ओपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को अगिआंव बाजार का थानाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा चांदी थानाध्यक्ष सुबोध प्रसाद को पुलिस केंद्र बुलाया गया है.


तीन थानाध्यक्ष भेजे गए ओपी


पूर्व नपं मुख्य पार्षद वशिष्ठ प्रसाद उर्फ मंटू की हत्या के बाद शाहपुर के थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा को हटा दिया गया है. उन्हें डीआईयू शाखा में भेजा गया है. आयर थानाध्यक्ष पी भास्कर को अभियोजन कोषांग पुलिस कार्यालय आरा में बुलाया गया है. तियर थानाध्यक्ष सौरभ कुमार को पुलिस केंद्र, बहोरनपुर ओपी थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी को धनगाई थानाध्यक्ष, शाहपुर थानाध्यक्ष नित्यानंद राय को डीआईयू शाखा, कारनामेपुर ओपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार को आयर थानाध्यक्ष, एससी एसटी श्वेता पोद्वार को पुलिस केंद्र, गीधा ओपी थानाध्यक्ष पूनम कुमारी को चांदी थानाध्यक्ष के पद पर बैठाया गया है.


डीआईयू में तैनात दो दारोगा को दी गई थानों की कमान


डीआईयू शाखा के राजीव रंजन कुमार को गड़हनी का थानाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा डीआईयू के ही अधिकारी अवधेश कुमार को संदेश का थानाध्यक्ष बनाया गया है. कोईलवर थाना के मनीष कुमार को कारनामेपुर ओपी थानाध्यक्ष, पीरो थाना के अवधेश कुमार टू को चौरी थानाध्यक्ष, प्रियंका गुप्ता को एससी एसटी थानाध्यक्ष, अभय शंकर को बहोरनपुर थानाध्यक्ष एवं हिंदी शाखा में कार्यरत सुरेश सिंह प्रथम को पवना थानाध्यक्ष बनाया गया है.


यह भी पढ़ें- Kurhani Bypolls: क्या होगा नीतीश का 'मास्टरप्लान'? मनोज कुशवाहा के लिए आज करेंगे प्रचार, तेजस्वी ने खेला था 'हेल्थ कार्ड'