सुपौलछातापुर थाना क्षेत्र में एक ट्यूशन टीचर ने चार साल की बच्ची से रेप किया है. घटना बीते शुक्रवार (6 मई) की है. इस मामले में रविवार को बच्ची की मां ने थाने में आवेदन दिया और पूरी बात बताई. बच्ची ने यह भी कहा है कि शिक्षक बार-बार उसको डराकर उसके साथ यह काम करता था. अब इस मामले में आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.


बताया जाता है कि बच्ची ट्यूशन पढ़ने के लिए शिक्षक मनीष कुमार (19 वर्ष) के यहां जाती थी. ट्यूशन पढ़ाने के दौरान मनीष बच्ची को बहलाकर यह काम करता था. मां ने आवेदन में कहा है कि उसकी बच्ची शुक्रवार की सुबह हर दिन की तरह मनीष कुमार के पास ट्यूशन पढ़ने गई थी. छुट्टी होने के बाद वह नौ बजे रोते बिलखते घर पहुंची.


रोने का कारण पूछने पर उसने शिक्षक द्वारा मारपीट करने की बात कही. इस पर बच्ची को चुप कराया गया. कुछ देर बाद जब स्नान करवाने के लिए बच्ची का कपड़ा खोला गया तो शरीर पर खून के धब्बे थे. पूछा गया तो बच्ची ने पूरी बात बताई. उसने कहा कि कई दिनों से वह ऐसा काम कर रहा था. उसने घर में किसी को बताने से मना भी किया था.


यह भी पढ़ें- BPSC 67वीं परीक्षा को लेकर बड़ी खबर: आयोग ने कहा- वायरल हुआ प्रश्न पत्र सही है, रद्द किया गया पीटी एग्जाम


बच्ची और शिक्षक का कराई गई मेडिकल जांच


सूचना के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष आजाद लाल मंडल, प्रशिक्षु पुअनि प्रियंका कुमारी चौहान दलबल के साथ पहुंचीं. इसके बाद आरोपी ट्यूशन संचालक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. बच्ची को महिला पुलिस ने थाना लाया. बच्ची और आरोपी ट्यूशन संचालक को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इस मामले में त्रिवेणीगंज डीएसपी गणपति ठाकुर ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी ट्यूशन टीचर मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल लिया है. 


यह भी पढ़ें- Bihar News: इंटरनेट मीडिया पर चलने लगी लालू प्रसाद यादव की मौत की खबर, RJD को पता चला तो जारी किया बयान