जमुई: प्रेमिका की अश्लील तस्वीर वायरल करने के मामले में पुलिस ने अलग-अलग जगहों से एक अभियुक्त के साथ आरोपित प्रेमी को भी गिरफ्तार किया है. मामला टाउन थाना का है. पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस ने प्रेमी निवास कुमार को बीए पार्ट-3 की परीक्षा देने के दौरान डीएसएम कालेज झाझा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस शनिवार को कोर्ट में पेशी कर दोनों को जेल भेज दिया.
दोनों गिरफ्तार
घटना के संबंध में बताता जा रहा है कि कुछ महीना पहले एक महिला ने टाउन थाना में गणेश चौधरी पर झांसा देकर अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जबकि दूसरी ओर प्रेमिका की मां ने अश्लील तस्वीर वायरल करने का आरोप लगाकर निवास कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
कोचिंग में दोनों को हुआ था प्यार
बताया जा रहा है कि निवास कुमार जमुई में रहकर शहर के एक निजी कोचिंग में पढ़ाई करता था. इस दौरान बरहट थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती भी उसी कोचिंग में पढ़ने आती थी. पढ़ाई के दौरान ही दोनों के बीच धीरे-धीरे बातें शुरू हुई, फिर एक-दूसरे के बीच प्यार हो गया. दोनो शादी करने के लिए तैयार भी हो गए. इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजन भी दोनों की शादी के लिए तैयार हो गए.
प्रेमिका की मां ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी
कुछ दिन बाद किसी वजह से दोनों की शादी टूट गई. इसके बाद प्रेमिका के परिवार वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी, लेकिन किसी कारणवश लड़की की शादी टूट गई. इसके बाद प्रेमिका की मां ने अश्लील तस्वीर वायरल करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करा दी.
'साजिश के तहत फंसाया गया'
वहीं, इस मामले में गिरफ्तार प्रेमी निवास कुमार की माने तो उसने किसी प्रकार की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल नहीं की थी. निवास कुमार ने बताया कि एक साजिश के तहत उसे फंसाया जा रहा है. वहीं, अभियुक्त की पहचान खैरमा गांव निवासी गणेश चौधरी और गिरफ्तार प्रेमी की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के मांगोबंदर गांव निवासी निवास कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: ‘पीके-नीतीश देह से दू आउर दिमाग से एके है’, BJP ने प्रशांत किशोर और CM को बताया साथी, कहा- क्या पॉलिटिक्स है भाई?