बेतियाः बिहार के बेतिया में चचेरी बहन के साथ दो भाइयों ने मिलकर रेप किया है. आरोपित भाइयों ने पहले नहाते हुए 15 वर्षीय लड़की का वीडियो बनाया और इसके बाद धमकी देकर रेप किया. घटना बीते मंगलवार की शाम की है. पीड़ाता ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद यह मामला सामने आया है. आरोपितों ने लड़की को धमकाते हुए कहा था कि इसकी सूचना किसी को दी तो वे वीडियो वायरल कर देंगे.
दोनों भाई घटना के बाद फरार
नरकटियागंज के एक मोहले का मामला है. लड़की की उम्र 15 साल है. पीड़ात ने बताया कि घटना में आरोपित युवक के साथ उसका बड़ा भाई भी शामिल है. रेप के बाद दोनों घर से फरार हो गए हैं. इस मामले में नाबालिग लड़की ने शिकारपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उसने अपने दो चचेरे भाई मोहम्मद फैज और मोहम्मद राजन पर रेप का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: विजय कुमार सिन्हा ने इस्तीफे के सवाल पर क्या दिया जवाब? JDU ने कहा- तुरंत छोड़ देना चाहिए पद
घर में अकेली थी लड़की
पुलिस को दिए गए आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि उसके घर के लोग मुहर्रम के मेले में गए थे. वह अकेली थी और नहा रही थी. इसी दौरान उसके चाचा के लड़के फैज और राजन उसके घर में घुस गए. नहाते हुए वीडियो बना लिया. इसके बाद उसे पकड़ लिया और वीडियो दिखाते हुए धमकी देने लगे कि वे इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. इसके बाद दोनों ने उसके साथ रेप किया.
इधर, पीड़ित ने आवेदन में इस चीज का भी जिक्र किया है कि कुछ दिन पहले भी राजन ने जबरन साथ रेप किया था, लेकिन पंचायत हुई और मामले को सुलझा लिया गया. नरकटियागंज शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज की गई है. लड़की का मेडिकल टेस्ट और 164 का बयान करवाया गया है. युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बीजेपी बोली- नीतीश के मन में PM बनने की अकुलाहट, जो लोग आरोप लगा रहे वो अपने गिरेबान में झांकें