बांका: जिले के रजौन प्रखंड के नवादा बाजार सहायक थाना अंतर्गत क्षेत्र में गुरुवार को जहरीली पदार्थ खाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत (Banka Incident) हो गई. एक महिला और दो बच्चों की मौत हुई है. इस घटना को पारिवारिक कलह की वजह से अंजाम दिया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
एक की अस्पताल में हुई मौत
मामला रजौन प्रखंड के नवादा बाजार सहायक थाना अंतर्गत कोतवाली उत्तरी टोला का है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुदेव साह की 34 वर्षीय पत्नी चंपा देवी ने पारिवारिक कलह की वजह से बुधवार की रात्रि स्वयं जहरीली पदार्थ का सेवन करते हुए अपने छह वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार और नौ वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी को भी सेवन करवा दिया. इससे घर में ही चंपा देवी और सौरभ कुमार की मौत हो गई. वहीं, ज्योति कुमारी को परिजनों ने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
जहरीले पदार्थ सेवन का है मामला- पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद नवादा बाजार सहायक थानाध्यक्ष दीपक पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. वहीं, इलाजरत ज्योति कुमारी की भी सूचना पुलिस को मिली. अस्पताल पहुंचने तक ज्योति कुमारी की भी मौत हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस घटना को लेकर एसडीपीओ ने बताया है कि पारिवारिक कलह की वजह से चंपा देवी ने स्वयं जहरीले पदार्थ का सेवन करते हुए अपने पुत्र सौरभ और पुत्री ज्योति को भी जहर का सेवन करवा दिया था.
मृतक के परिजन पहुंचे
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गुरुदेव साह कश्मीर में मजदूरी करता है. घटना की सूचना मिलने पर मृतका के मायके अमरपुर थाना अंतर्गत भदरिया गांव के सरगुन साह सहित अन्य परिजन पहुंचे. इस मामले को लेकर चंपा देवी के एक मात्र बचा नाबालिग पुत्र प्रिंस और भाई कर्मवीर साह ने किसी के विरुद्ध केस दर्ज नहीं करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: Padma Awards 2023: पद्म श्री से नवाजी गईं मधुबनी की सुभद्रा देवी, CM ने दी बधाई, पेपरमेशी कला के लिए मिला सम्मान