नालंदा: आपस में शादी करने के लिए दो सहेलियों ने घर छोड़ दिया. वह शादी के लिए महिला थाना पहुंच गईं. कहने लगीं कि उनकी शादी करा दी जाए. मामला नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र का है. दोनों युवतियों ने पांच फरवरी को शादी की नीयत से घर छोड़ दिया था और वे झारखंड के धनबाद पहुंच गईं. धनबाद के महिला थाने में जाकर शादी की गुहार लगाने लगीं. इससे पहले उनकी शादी होती कि पुलिस के सहयोग से ही अस्थावां थाने की पुलिस पहुंच गई और दोनों को बरामद कर वापस नालंदा लेकर चली आई.


भाई ने थाने में दर्ज कराई थी शिकायत


पुलिस ने दोनों युवतियों का कोर्ट में बीते गुरुवार को बयान दर्ज कराया. कोर्ट के आदेश के बाद दोनों को अपने-अपने घर जाने का आदेश दिया गया. इसके बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर उन्हें उनके हवाले कर दिया. बताया जाता है कि इस मामले में एक युवती के भाई ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. दूसरी युवती पर शादी की नीयत से अपहरण का आरोप लगाया था.


बताया था कि पांच फरवरी को सारे थाना इलाके के भिखनी पहाड़ी निवासी एक युवती उनकी बहन को बहलाकर शादी करने की नीयत से अपने साथ भगा कर ले गई है. इस मामला के दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई थी. बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां बीएससी में पढ़ाई करती हैं. सबसे चौंकाने वाली बात है कि एक लड़की का गेटअप लड़के के जैसा था.


इस मामले में सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि पुलिस ने दोनों युवतियों को बरामद कर गुरुवार की सुबह नालंदा लेकर आई थी. दोनों से पूछताछ की गई है. कोर्ट के आदेश पर दोनों युवतियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Government Jobs: खिलाड़ियों को ग्रेड वन में मिलेगी डायरेक्ट नौकरी, कोई इंटरव्यू नहीं, नीतीश का बड़ा एलान