Bihar News: मोतिहारी में रेल से कट कर दो लोगों की मौत, मृतक की पहचान में जुटी पुलिस
शव की पहचान के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. जबकि दूसरे शव की अब तक पहचान नहीं हो पाने की वजह से पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ही रखा है.
![Bihar News: मोतिहारी में रेल से कट कर दो लोगों की मौत, मृतक की पहचान में जुटी पुलिस Bihar News: Two people died after being cut off by rail in Motihari, police engaged in identification of the deceased ann Bihar News: मोतिहारी में रेल से कट कर दो लोगों की मौत, मृतक की पहचान में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/16/15c4c83701710d60c6053a403725c585_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. जिले के अलग-अलग जगहों पर ये दोनों हादसे हुए हैं. मृतकों में से एक मृत युवक की पहचान कर ली गई है. जबकि दूसरे युवक के शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. जानकारी अनुसार गुरुवार की देर रात दोनों युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हुई है. शुक्रवार को पुलिस ने एक युवक की पहचान कर ली है. जबकि दूसरे की पहचान के लिए कार्रवाई जारी है.
रेल से गिरकर मौत की संभावना
बता दें कि अज्ञात युवक का शव मोतिहारी शहर के गोपालपुर रेलवे ट्रैक पर मिला. ऐसा लगता है कि शख्स की मौत ट्रेन से गिरने की वजह से हुई है क्योंकि उसके गाल और कान पर गहरे जख्म के निशान हैं. वहीं, दूसरे युवक का शव जिले के बंजरिया चैलाहां हाल्ट के भूतहीं माई मंदिर के नजदीक रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है. युवक थाना क्षेत्र के पटपरिया गांव निवासी सुनील कुमार सिंह का बेटा राजन कुमार सिंह है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना स्थल के पास से एक पल्सर बाइक लावारिश स्थित में पड़ी हुई बरामद कर ली गई है, जो ट्रेन से कटकर मारे गए युवक की बाइक बताई जा रही है. स्थनीया लोगों द्वारा घटना की सूचना की पाकर मौके पर शव को कब्जे में लेने पहुंचे एसआई भरत यादव ने बताया कि मोतिहारी-मुजफ्फरपुर रेलखंड के पिलर संख्या 164/20 के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला है, जिसकी ट्रेन से कटकर मौत होने की आशंका जताई गई है.
शव की पहचान के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. जबकि दूसरे शव की अब तक पहचान नहीं हो पाने की वजह से पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ही रखा है. फिलहाल, पुलिस दोनों मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)