Bihar News: भोजपुर में सांप के काटने से दो लोगों की हालत बिगड़ी, आरा सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
गंभीर हालत में दोनों का आरा के सदर अस्पताल में कराया जा रहा है इलाज.पवना थाना क्षेत्र और उदवंतनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर घटी घटना.
आराः भोजपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विषैले सांप के काटने से दो लोगों की हालत बिगड़ गई. इसमें पहली घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव की है, जहां गुरुवार की दोपहर विषैले सांप के काटने से एक महिला की हालत काफी बिगड़ गई. उसकी हालत को बिगड़ता देख परिजन उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए जहां उसका इलाज कराया जा रहा है.
महिला के परिजनों ने कराया भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार महिला दरियापुर गांव निवासी सुधीर कुमार सिंह की पत्नी माया देवी है. महिला के परिजन ने बताया कि गुरुवार की दोपहर जब वह घर में काम कर रही थी उसी दौरान विषैले सांप ने उसे काट लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. दूसरी घटना पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव की है. गुरुवार की दोपहर खेत में काम रख कर रहे एक युवक को विषैले सांप ने काट लिया जिससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई.
खेत में काम कर रहा था युवक
युवक की हालत को बिगड़ता देख परिजन उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए. यहां उसे भर्ती किया गया है. युवक पवना गांव निवासी भरत सिंह का पुत्र कन्हैया प्रसाद है. युवक के परिजन ने बताया कि आज जब वह दोपहर खेत में काम कर रहा था उसी दरमियान उसे विषैले सांप ने काट लिया जिसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. दोनों घटनाओं के बाद पीड़ित के परिजन चिंतित हैं. फिलहाल दोनों शख्स का आरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें-