जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में बुधवार को पंचायत चुनाव के चौथे चरण के तहत हुलासगंज में मतदान संपन्न करा कर बाइक से लौट रहे दो पुलिसकर्मी सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दरअसल, ड्यूटी के बाद जहानाबाद लौट रहे पुलिसकर्मियों की बाइक में सामने से आ रहे एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. गंभीर हालत में दोनों को आनन फानन सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


सामने से आ रही बाइक ने मारी टक्कर 


घटना काको थाना क्षेत्र के दक्षिणी स्थित मानस इंटरनेशनल स्कूल के समीप घटी. घटना के संबंध में घायल महिला पुलिसकर्मी पूजा कुमारी ने बताया कि वह हुलासगंज प्रखंड में होने वाले चौथे चरण का मतदान संपन्न कराने के बाद ईवीएम जमा कर बाइक से एक सहकर्मी के साथ वापस लौट रही थी. इसी बीच सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए. 


इधर, धक्का मारने वाला बाइक सवार अपनी बाइक लेकर मौके से भाग निकला. घटना में महिला सिपाही पूजा कुमारी का एक पैर भी फ्रैक्चर कर गया है. जबकि उसके सहकर्मी जवान गौतम कुमार को गंभीर चोटें आईं हैं. 


सदर अस्पताल पहुंची पुलिस


इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी व एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित कई जवान सदर अस्पताल पहुंच गए और दोनों का हालचाल लिया. सदर अस्पताल पहुंचे एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और चिकित्सकों के परामर्श के आधार पर बेहतर इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.



यह भी पढ़ें -


कश्मीर में मारे गए मजदूरों के परिजनों से गिरिराज सिंह ने की मुलाकात, कहा- बदला लेंगे, व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान


IAS पत्नी के 'पावर' का पति को रौब, सड़क पर से शख्स ने नहीं हटाई कार तो मारी टक्कर, विरोध करने पर पीटा