मधुबनी: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के 48वीं वाहिनी हरिने कैंप के जवानों ने मंगलवार को दो किलो गांजा और एक बाइक के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. सीमा पर गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव निवासी ललित शर्मा (उम्र तकरीबन 23 वर्ष) और ढिघिया गांव निवासी सेवक ठाकुर (उम्र तकरीबन 32 वर्ष) के रूप में की गई है.
जवानों को देख भाग रहे थे धंधेबाज
जानकारी के अनुसार एसएसबी के जवान संध्या गश्ती पर निकले हुए थे. इसी दौरान जवानों को देख धंधेबाज भागने लगे, तब जवानों ने खदेड़ कर दोनों धंधेबाजों को अपने गिरफ्त में ले लिया. धंधेबाजों के पास से दो किलो का एक पैकेट बरामद हुआ, जिसकी जांच करने पर पता चला कि उसमें दो किलो गांजा भरा हुआ है. दोनों तस्कर गांजा की तस्करी के फिराक में थे. फिलहाल दोनों गांजा तस्करों को हरलाखी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. हालांकि, थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान ने बताया दोनों धंधेबाजों को कानूनी प्रक्रिया पूरा कर जेल भेज दिया गया है.
100 किलोमीटर से ज्यादा का है खुला बॉर्डर
बता दें कि मधुबनी जिले में 100 किलोमीटर से अधिक का ओपन बॉर्डर है. ओपन बॉर्डर होने की वजह से तस्कर हर प्रकार के सामानों की खुलेआम तस्करी करते हैं. हालांकि, तस्करी रोकने के लिए बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (SSB) और पुलिस की तैनाती है. वे आये दिन तस्करों को पकड़ने का काम भी बखुबी करते हैं. लेकिन इन सबके बावजूद तस्करों के हौसले टूट नहीं रहे हैं.
यह भी पढ़ें -
मिलिए बिहार के फर्जी SP से, एक बार लपेटे में आ गए तो लाखों का नुकसान तय, कारनामे तो एक से एक