Bihar News: बड़े शातिर हैं बेगूसराय के ये 2 छात्र, शौक पूरा करने के लिए ली फ्लिपकार्ट की मदद, अब गलती कर फंस गए
एसपी ने कहा कि इनका कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है. अभिभावकों से मुलाकात कर इनको सुधारने का भी प्रयास किया जाएगा ताकि आगे वे गलती ना करें.
![Bihar News: बड़े शातिर हैं बेगूसराय के ये 2 छात्र, शौक पूरा करने के लिए ली फ्लिपकार्ट की मदद, अब गलती कर फंस गए Bihar News: Two students were arrested in Begusarai, they ordered light gun from flipkart to fulfill their hobby ann Bihar News: बड़े शातिर हैं बेगूसराय के ये 2 छात्र, शौक पूरा करने के लिए ली फ्लिपकार्ट की मदद, अब गलती कर फंस गए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/21/53ee8bb23f7a4aa6dac3b2719f22a7b7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेगूसरायः शौक पूरा करने के लिए कोई शॉर्टकट रास्ता सही नहीं होता, लेकिन बेगूसराय के दो नासमझ छात्र यह गलती कर अब फंस गए हैं. पूरा मामला बेगूसराय के लाखो थाना क्षेत्र का है. दो छात्र बाइक की शौक पूरा करने के लिए ऐसे कारनामे किए जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. सपनों को पूरा करने के लिए फ्लिपकार्ट का सहारा लिया और फिर इसी के माध्यम से लाइट गन मंगवा ली. फिर सड़क पर दिखाकर राहगीरों से लूट की घटना को अंजाम देने लगे.
मोबाइल सर्विलांस से शुरू हुई धरपकड़
इस मामले में दोनों छात्रों को पकड़ने के बाद शुक्रवार को बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी. कहा कि 10 जनवरी को लाखो थाना क्षेत्र के इनयार एवं पंसला ढाला के बीच अपराधियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर एक बाइक सवार से बाइक और मोबाइल की लूट हुई थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और एक विशेष टीम का गठन किया. मोबाइल सर्विलांस और अन्य माध्यमों से अपराधियों की धरपकड़ शुरू की गई.
दोनों छात्रों को सुधारने का होगा प्रयास
इसी कड़ी में तेघड़ा थाना क्षेत्र के रघुनंदनपुर से प्रियांशु कुमार और राजू कुमार को पुलिस ने पकड़ा. एसपी ने कहा कि इनका कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है. प्रियांशु कुमार आईटीआई का छात्र है तो वहीं राजू कुमार ग्रेजुएशन में है. दोनों छात्रों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. दोनों बालिक हैं इसलिए जेल भेजा जाएगा. हालांकि इनके अभिभावकों से मुलाकात कर इनको सुधारने का भी प्रयास किया जाएगा ताकि आगे वे दोनों इस तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के चक्कर में ना रहें.
यह भी पढ़ें- Gaya News: गया में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, कोलकाता से आती थीं लड़कियां, सफेदपोशों तक होती थी सप्लाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)