बेगूसरायः शौक पूरा करने के लिए कोई शॉर्टकट रास्ता सही नहीं होता, लेकिन बेगूसराय के दो नासमझ छात्र यह गलती कर अब फंस गए हैं. पूरा मामला बेगूसराय के लाखो थाना क्षेत्र का है. दो छात्र बाइक की शौक पूरा करने के लिए ऐसे कारनामे किए जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. सपनों को पूरा करने के लिए फ्लिपकार्ट का सहारा लिया और फिर इसी के माध्यम से लाइट गन मंगवा ली. फिर सड़क पर दिखाकर राहगीरों से लूट की घटना को अंजाम देने लगे.


मोबाइल सर्विलांस से शुरू हुई धरपकड़


इस मामले में दोनों छात्रों को पकड़ने के बाद शुक्रवार को बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी. कहा कि 10 जनवरी को लाखो थाना क्षेत्र के इनयार एवं पंसला ढाला के बीच अपराधियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर एक बाइक सवार से बाइक और मोबाइल की लूट हुई थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और एक विशेष टीम का गठन किया. मोबाइल सर्विलांस और अन्य माध्यमों से अपराधियों की धरपकड़ शुरू की गई.


यह भी पढ़ें- VIDEO: पटना में दिनदहाड़े बड़ी वारदात, स्वर्ण व्यवसायी के यहां से लूट ले गए सोना-चांदी, कॉल करने पर SSP ने फोन तक नहीं उठाया 


दोनों छात्रों को सुधारने का होगा प्रयास


इसी कड़ी में तेघड़ा थाना क्षेत्र के रघुनंदनपुर से प्रियांशु कुमार और राजू कुमार को पुलिस ने पकड़ा. एसपी ने कहा कि इनका कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है. प्रियांशु कुमार आईटीआई का छात्र है तो वहीं राजू कुमार ग्रेजुएशन में है. दोनों छात्रों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. दोनों बालिक हैं इसलिए जेल भेजा जाएगा. हालांकि इनके अभिभावकों से मुलाकात कर इनको सुधारने का भी प्रयास किया जाएगा ताकि आगे वे दोनों इस तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के चक्कर में ना रहें.


यह भी पढ़ें- Gaya News: गया में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, कोलकाता से आती थीं लड़कियां, सफेदपोशों तक होती थी सप्लाई