Bihar News: जहानाबाद में दो ट्रक शराब जब्त, करोड़ में आंकी गई कीमत, शक ना हो इसलिए बोरे के नीचे छुपाई थी
पटना मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद डीआईयू और टाउन थाने की पुलिस के सहयोग से शराब जब्त कर ली गई. दोनों ट्रक के चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जहानाबादः बिहार में तस्कर शराब का धंधा करने और यहां बड़ी खेप लाने के लिए हर दिन तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. ताजा मामला जहानाबाद का है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पटना मद्य निषेध विभाग की टीम, डीआईयू और टाउन थाने की पुलिस ने धान के भूसे लदे दो ट्रक से भारी मात्रा में शराब जब्त की है. टीम ने मौके पर दोनों ट्रक के चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पटना मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से दो ट्रक शराब की खेप जहानाबाद से गुजरने वाली है. इसके बाद पटना मद्य निषेध विभाग की टीम, डीआईयू और नगर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार को थाना के समीप एनएच-83 पर वाहन चेकिंग कर दोनों ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक चालकों से जब पूछताछ की गई तो बताया कि ट्रक में चावल के भूसे हैं. पुलिस ने भूसे के बोरे को हटाया तो विदेशी शराब के कार्टन रखे हुए थे. जब गिनती की गई तो शराब के 1,098 कार्टन ट्रक से मिले.
पटना के जीरो माइल में होनी थी शराब की डिलीवरी
पुलिस के हत्थे चढ़ा ट्रक का चालक मुकेश कुमार हरियाणा के फतेहाबाद जिले के बूटीकला थाना क्षेत्र के खावड़ाकला गांव का रहने वाला है. वहीं दूसरा चालक रोहित कुमार उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले के दानाहार थाना के यशवंतपुर गांव का रहने वाल है. दोनों ने पुलिस को बताया कि वह शराब को झारखंड से लेकर आ रहे थे और पटना के जीरो माइल पर डिलीवरी देनी थी.
करोड़ों रुपये की बताई जा रही शराब
दोनों ट्रक से जब्त 36,972 बोतल शराब की कीमत करोड़ों में आंकी गई है. हालांकि सही कीमत का पता नहीं चला है. पंचायत चुनाव को लेकर भंडारण करने की आशंका व्यक्त की जा रहा है. जहानाबाद के एसपी दीपक रंजन ने भी इसकी पुष्टि की है. इस संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

