Bihar News: मामूली विवाद में चाचा ने भतीजे की चाकू मारकर की हत्या, भाभी को भी किया घायल
घटना की सूचना पाकर घटहो ओपी प्रभारी प्रेम प्रकाश आर्य मौके पर पहुंचे और घायल आशा देवी को इलाज के लिए दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में मंगलवार को सनकी चाचा मामूली विवाद में अपने भतीजे की चाकू मारकर हत्या कर दी. वहीं, बहू को भी घायल कर दिया. वहीं, घटना के बाद आरोपी सपरिवार गांव से फरार हो गया. घटना जिले के मुसापुर पंचायत के लगमा गांव की है. मृतक की पहचान जामुन सहनी के 18 साल के बेटे मोहित कुमार सहनी के रूप में की गई है. वहीं, घायल की पहचान उसकी मां आशा देवी (40) के रूप में की गई है.
मिली जानकारी अनुसार आरोपी गंगाराम सहनी की अपनी भाभी आशा देवी के साथ सोमवार की शाम इस बात को लेकर बहस हुई कि मना करने के बाद भी वो उसकी बहू से बात क्यों करती है? क्यों उसे उल्टा-पुल्टा सिखाती है? जबकि महिला अपने ऊपर लगाए आरोपों को सिरे से खारिज करती रह है. इसी बात को लेकर दोनों परिवारों कल रात से ही तू-तू मैं-मैं हो रही थी.
इसी क्रम में मंगलवार की सुबह आरोपी एक चाकू लेकर मृतक के घर में घुस गया और भतीजा के सीने में चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, उसने अपनी भाभी आशा देवी पर भी चाकू से हमला कर दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गयी.
इधर, घटना की सूचना पाकर घटहो ओपी प्रभारी प्रेम प्रकाश आर्य मौके पर पहुंचे और घायल आशा देवी को इलाज के लिए दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. ऐसे में पुलिस लगातार गांव में कैंप कर रही है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: स्वास्थ्य विभाग ने मृतक डॉक्टर को बनाया सिविल सर्जन, अब मंत्री ने दी ये सफाई JDU के पूर्व MLA की पार्टी नेताओं को सलाह, संगठन को करिए मजबूत, कभी भी टूट सकता है गठबंधन