रोहतासः जिले के नोखा थाना क्षेत्र के दुधार गांव में मंगलवार की सुबह बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद बात इतनी बढ़ गई कि एक शख्स की जान चली गई. मारपीट में चाचा ने अपने ही भतीजे के सिर पर डंडे से हमला किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक कृष्णा शर्मा की उम्र लगभग 38 वर्ष थी. चाचा प्रमोद कुमार ने बताया कि घर में दो परिवार के बीच पूर्व से ही आपसी विवाद चल रहा था. मंगलवार की सुबह दोनों परिवार के बच्चों के बीच आपसी झगड़ा हो गया. इसके बाद बच्चों के झगड़े में बड़े भी कूद गए.
चाचा विश्वमित्र शर्मा ने कृष्णा शर्मा के सिर पर पीछे से डंडे से हमला किया. आनन-फानन में परिजन कृष्णा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोखा ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद मृतक कृष्णा की पत्नी और उसके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. नोखा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की. लोगों से पूछताछ भी की.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: गोपालगंज में मुखिया की गोली मारकर हत्या, वर्चस्व की लड़ाई में दिया घटना को अंजाम, लगातार मिल रही थी धमकी
परिजनों ने थाने में नहीं की शिकायत
इस घटना को लेकर नोखा के थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि बच्चों के विवाद में दोनों के परिजन आपस में भिड़ गए थे. दोनों तरफ से मारपीट हुई है. इसमें कृष्णा शर्मा के अपने ही चाचा विश्वमित्र शर्मा ने कृष्णा के सिर पर पीछे से डंडे से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों के तरफ से अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें- बिहार: ओमप्रकाश यादव ने कहा- शहाबुद्दीन के साथ AK-47 लेकर चलते थे मनोज सिंह, NDA ने MLC का टिकट दिया तो होगा विरोध