Bihar News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया सुशील मोदी को जवाब, बताया कब पूरी होंगी बिहार की ये 10 बड़ी योजनाएं
भोजपुर-बक्सर एनएच-84 की प्रारंभिक लागत 880.62 करोड़ थी, जो अब बढ़कर 1722.37 करोड़ हो गई है. इसको इस साल दिसंबर में पूरा कर लिया जाएगा.
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) के एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में 8733.70 करोड़ की 10 सड़क परियोजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा. इन परियोजनाओं की प्रारंभिक लागत 7319.17 करोड़ थी, परंतु विलंब के कारण 1414.53 लागत मूल्य में वृद्धि हो गई. इस वर्ष पूरी होने वाली महत्वपूर्ण परियोजनाओं में भोजपुर-बक्सर एनएच-84 है, जिसकी प्रारंभिक लागत 880.62 करोड़ थी, जो अब बढ़कर 1722.37 करोड़ हो गई है. इसको इस साल दिसंबर में पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही कोईलवर-भोजपुर सेक्शन की लागत भी 1069.59 करोड़ से बढ़कर 1657.20 करोड़ हो गई है और इसे सितंबर 22 तक पूरा कर लिया जाएगा.
बता दें कि बिहार के इन सड़कों पर काफी तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है. भोजपुर-बक्सर एनएच-84 पर भी काफी तेजी से काम हो रहा है. बक्सर के हिस्से में सड़क निर्माण का बहुत सा काम पूरा कर लिया गया है, यहां सिर्फ पुल-पुलिया का निर्माण कार्य बाकि है, जिसे साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके अतिरिक्त बिहार के सीतामढ़ी-खगड़िया, सीतामढ़ी-जयनगर-नरहिया, गया-दाउदनगर, किशनगंज फ्लाईओवर, फारबिसगंज-जोगबनी, पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल अन्य प्रमुख सड़के हैं, जिन्हें इस वर्ष पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Army Recruitment: केंद्र के जवाब पर फिर भड़के उपेंद्र कुशवाहा, कहा- परंपरा के नाम पर इसे बनाए रखने का कुतर्क क्यों?
200 पैक्स पर एक ‘सहयोग केंद्र’ होगा स्थापित
सुशील कुमार मोदी के एक अन्य प्रश्न के उत्तर में सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बताया कि बिहार की 5,618 कार्यशील पैक्सों का कंप्यूटरीकरण किया जाएगा, जिसमें प्रति पैक्स 3 लाख 91 हजार खर्च होंगे. इस व्यय में 60% भारत सरकार और 40% राज्य सरकार वहन करेगी. शाह ने यह भी बताया कि प्रति 200 पैक्स पर ‘सहयोग केंद्र’ स्थापित किए जाएंगे, जो 2027 तक पैक्स को हार्डवेयर सहयोग, अनुरक्षण, प्रशिक्षण और हैंड होल्डिंग प्रदान करेंगे.
ये भी पढ़ें- Threat to Siwan MP: अब JDU सांसद व उनके पति को मिली जान से मारने की धमकी, कमलेश हत्याकांड को दोहराने की है प्लानिंग