हाजीपुर: केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) शनिवार को हाजीपुर के कचहरी मैदान में पहुंचे हुए थे. केंद्रीय मंत्री दिव्यांगों के बीच साइकिल वितरण करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान वो एक मांग को सुनकर भड़क गए. दरअसल, इस दौरान एक युवक अपने पिता के लिए रोजगार की मांग कर दी. इस पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार गुस्सा गए और युवक को फटकार लगा दी. फटकार के बाद युवक निराश होकर लौट गया. वहीं, वहीं, इसके बाद इसकी हर तरफ चर्चा भी होने लगी.
पिता के लिए रोजगार की मांग करने पहुंचा था युवक
बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के कार्यक्रम में अमित रंजन नाम का एक युवक पहुंचा था. केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम के बारे में अमित को जैसे ही पता चला, अमित निर्धारित समय पर अपने पिता के लिए हाथों में कागजात लेकर कार्यक्रम में पहुंचा था. इस दौरान अमित केंद्रीय मंत्री के हाथों मे कागजात देकर पिता के लिए रोजगार की मांग कर दी. इसके बाद केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस भड़क गए. उन्होंने कहा कि ऐसे नहीं होता है यहां से जाओ और उसे भगा दिया.
'मेरा परिवार अभी कर्ज में है'
वहीं, इसके बाद क्षेत्र के सांसद द्वारा समस्या नहीं सुनने पर अमित रंजन ने मीडियाकर्मियों से पूरी बात बताई. अमित ने मीडिया को बताया कि मैं बहुत गरीब हूं, मेरा परिवार अभी कर्ज में है. मेरे पिता रोजगार के लिए काफी समय से भटक रहे हैं, लेकिन कहीं कोई काम और रोजगार नहीं मिल रहा है, जिसको लेकर इस कार्यक्रम में मंत्री से मैं अपने पिता के लिए रोजगार मांगने आया था लेकिन केंद्रीय मंत्री ने मुझे भगा दिया, अब हम करें? कोई भी मदद नहीं कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: महागठबंधन में महाभारत! जेडीयू को लेकर RJD में भारी बौखलाहट, अब पार्टी की ओर से आया ये बड़ा बयान