मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में गुरुवार को एक प्रेमी जोड़े की शादी कराई गई. पूर्वी चंपारण के शिकारगंज थाना क्षेत्र के सिरौना गांव का रहने वाला महेश साह मजदूरी करने के लिए कोलकाता गया था. वहां उसे एक युवती से प्यार हो गया. कोलकाता से युवती के साथ भाग कर वह गांव आ गया था. प्रेमी-प्रेमिका गांव पहुंचे लेकिन ग्रामीणों को इसके बारे में पता नहीं चला था. गुरुवार को लड़की के माता-पिता कोलकाता से खोजते हुए जब सिरौना गांव पहुंचे तो उन्होंने कुछ ऐसा देखा कि वे शादी के लिए राजी हो गए. चट कागज तैयार और पट ब्याह हो गया.


बताया गया कि कोलकाता के बिरांची स्वाइन अपनी पुत्री की तलाश में पूर्वी चंपारण जिले शिकारगंज थाना क्षेत्र के सिरौना गांव पहुंचे. यहां उन्होंने देखा कि उनकी बेटी खुश है. बेटी को चहकते देख वो भी खुश हो गए. इधर, ग्रामीणों को भी इसकी खबर लग गई. भीड़ इकट्ठा हो गई.


उप सरपंच, पंच, समेत ग्राम कचहरी के सचिव रहे मौजूद


इसके बाद त्रिस्तरीय पंचायत सरकार के सरपंच कुमार सौरभ के नेतृत्व में ग्राम कचहरी सभा लगाई गई. यहां उप सरपंच, पंच, समेत ग्राम कचहरी के सचिव मौजूद रहे. इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका के माता पिता की रजामंदी से ग्राम कचहरी ने प्रमाण पत्र के साथ शादी कराई.


महिलाओं ने गीत गाकर शादी को बनाया यादगार


इधर, शादी की रस्म को भी पूरा किया गया. ग्राम कचहरी की महिला पंच समेत ग्रामीण महिलाओं ने मंगल गीत गाकर शादी को यादगार बना दिया. वहीं प्रेमी-प्रेमिका के माता पिता ने दोनों को आशीर्वाद दिया. ग्राम कचहरी की ओर से दोनों पक्षों से आधार कार्ड लेकर एक कागज तैयार किया. रेवेन्यू टिकट लगाया गया इसके बाद एक प्रमाण के तहत दोनों की शादी पूरी करा दी गई. 


यह भी पढ़ें- Tilka Manjhi Bhagalpur University: कुलपति को वेतन भी नहीं मिला और गायब हो गई फाइल, कह रहे हैं- 'चोर' को पकड़ो