सीवानः बड़हरिया थाना इलाके के अठखंबा गांव के तीन युवकों को अचानक यूपी पुलिस शनिवार की सुबह 10 बजे के करीब उठाकर अपने साथ ले गई. पांच लोग सिविल ड्रेस में और एक पुलिस के यूनिफार्म में टीम आई थी. सीसीटीवी फुटेज से इसका पता भी चला है. बताया जा रहा है कि लखनऊ में कुछ माह पहले किसी की हत्या हुई थी और उसी मामले में लखनऊ से यूपी पुलिस (UP Police) तीनों युवकों को उठाकर अपने साथ लेकर गई है. तीन युवकों में दो सगे भाई भी शामिल है.
बिहार पुलिस को नहीं दी गई कोई सूचना
यूपी के लखनऊ से आई पुलिस जिन तीन युवकों को ले गई है उनमें बड़हरिया थाना इलाके के अठखंबा गांव के एहतेशामुर रहमान के पुत्र मंजर इकबाल, सफिर अहमद के दोनों पुत्र जिसमें एक काशिफ हसन और दूसरा सरफराज अहमद शामिल है. गौर करने वाली बात है कि यूपी से पुलिस आई लेकिन बड़हरिया थाने को इसकी सूचना नहीं दी. सीधे पुलिस युवकों के गांव पहुंची और तीनों को उठाकर लेकर चली गई. इसके बाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दे कि तीनों लड़कों मर्डर के केस में पुलि लेकर गई है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: 'नीतीश कुमार अगर नेता नहीं तो बिहार में NDA खत्म? उपेंद्र कुशवाहा ने कैमरे पर सब कुछ कह दिया
सीवान एसपी ने की इसकी पुष्टि
इस पूरे मामले पर जब सीवान के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा से फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि लखनऊ पुलिस आई थी. उन तीनों को लखनऊ के किसी मर्डर केस में लेकर गई है. बता दें कि जिस गुपचुप तरीके से तीनों युवकों को लेकर लखनऊ की पुलिस यूपी के लिए रवाना हुई है उससे लग रहा है कि कुछ और भी तार जुड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: राष्ट्रीय गीत के अपमान पर सुशील मोदी का RJD पर हमला, कहा- ओवैसी की पार्टी का दिखने लगा असर