Bihar News: 'आज चारों मरेंगे', यह कहते हुए 230 की रफ्तार में चलाई BMW, LIVE वीडियो आया, चारों की मौत
BMW Accident UP Sultanpur LIVE VIDEO: यूपी के सुल्तानपुर के पास यह हादसा हुआ था. मरने वाले सभी चार लोग बिहार के रहने वाले थे. अब वीडियो सामने आया है.
रोहतास: उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर के पास शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी. बीएमडब्ल्यू और कंटेनर में टकराने के बाद यह हादसा हुआ था. मरने वाले चार लोग बिहार के थे. अब लाइव वीडियो सामने आया है जिससे यह साफ पता चल रहा है कि बीएमडब्ल्यू की रफतार 230 किलोमीटर प्रति घंटे तक गई थी. हादसे से पहले फेसबुक लाइव वीडियो में यह आवाज आ रही है कि आज चारों मरेंगे. कुछ ही देर में दुर्घटना होती है और सबकी मौत भी हो जाती है.
कार की स्पीड 62-63 होते हुए 230 तक पहुंचती है. फेसबुक का पूरा वीडियो एक्सीडेंट तक तो नहीं पहुंचा, लेकिन अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जबरदस्त हुई होगी. रोहतास के जेडीयू के जिलाध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा के डॉक्टर भतीजे और डेहरी शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ. निर्मल कुमार कुशवाहा के पुत्र डॉक्टर आनंद प्रकाश अपने दोस्तों के साथ जा रहे थे. इसी दौरान उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के पास हादसा हो गया.
आज मरेंगे... और ये मर गए: स्पीड से खिलवाड़, जीवन पार!उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर के पास शुक्रवार को BMW और कंटेनर में टक्कर हुई.कार सवार चार लोगों की मौत हो गई. लाइव वीडियो किया गया था.मरने वालों में बिहार के तीन लोग थे. 60 से सीधे 230 स्पीड और सब खत्म. वीडियो- रंजन राजपूत pic.twitter.com/9x0kEQR3T3
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) October 15, 2022
हादसे में कार के उड़े परखच्चे
बताया जाता है कि नारायण मेडिकल हॉस्पिटल कॉलेज में कार्यरत डॉ आनंद प्रकाश अपनी बीएमडब्ल्यू कार में सवार होकर अपने एक रिश्तेदार व दो दोस्तों के साथ दिल्ली जा रहे थे. आजमगढ़ और सुल्तानपुर के समीप एक्सप्रेस हाईवे पर खड़ी कंटेनर से बीएमडब्ल्यू कार की भीषण टक्कर हो गई थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.
घटना के बाद मचा कोहराम
हादसे की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में परिजन उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए. वहीं उनके पिता डॉक्टर निर्मल कुमार के क्लीनिक और आवास पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. मृतक डॉक्टर आनंद प्रकाश अपने चार भाइयों में सबसे छोटे थे. उनकी शादी भी बीते दो साल पहले हुई थी. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.
मरने वालों में ये लोग शामिल
आनंद प्रकाश (35 वर्ष), डेहरी आनसोन, रोहतास. अखिलेश सिंह (35 वर्ष), औरंगाबाद. दीपक कुमार (37 वर्ष), औरंगाबाद. भोला कुशवाहा, बलभद्रपुर, थाना दरिहट.
कार के अंदर की बातचीत
आज चारों मरेंगे... स्पीड आ रहा है न...स्पीड 290 होना चाहिए. सीट बेल्ट लगा लो... फुल रास्ता सीधा है... 50 हजार रुपया सर्विसिंग में इसीलिए लगाएं हैं कि स्पीडो नहीं दे... साला कान गरम कर दे रहा... ब्रेक मत लेना. 300 होना चाहिए डॉक्टर. छोड़ो मत... छोड़ो मत. छोड़ेगा तो चढ़ेगा नहीं (स्पीड)... यही सारी बातें होती हैं. अंत में मौत.
यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2022: पटना के घाटों का जायजा लेने निकले नीतीश कुमार, व्रतियों के लिए छठ पर ये खास इंतजाम