Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University Vice Chancellor Arrested: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शशिनाथ झा (VC Dr. Shashinath Jha) को बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया है. रात में करीब 9 बजे के आसपास उन्हें पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की है. पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) के आदेश पर विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष ने यह गिरफ्तारी की है. बुधवार की रात कुलपति डॉ. शशिनाथ झा अपने आवास पर थे. इसी दौरान पुलिस ने पकड़ा है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति डॉ. शशिनाथ झा को 20 जुलाई 2022 को पटना हाईकोर्ट में सदेह हाजिर होना था लेकिन वह नहीं हो पाए. इसके बाद हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि कुलपति को गिरफ्तार कर लिया जाए. बताया जा रहा है कि लहटा कॉलेज के अवकाशप्राप्त कर्मचारी के पेंशन भुगतान मामले में उन्हें हाई कोर्ट में उपस्थित होना था.
यह भी पढ़ें- मरगूब अहमद दानिश का बड़ा खुलासा: पाकिस्तान में बैठे फैजान से कोड वर्ड में होती थी बात, दिन में 3-4 बार आता था कॉल
आज हाई कोर्ट में होंगे उपस्थित
इधर, 20 जुलाई को पटना हाई कोर्ट में वीसी के उपस्थित नहीं होने को लेकर कई कारण बताए जा रहे हैं. हालांकि गिरप्तारी के बाद वीसी डॉ. शशिनाथ झा को पटना लाया जाएगा और आज 21 जुलाई को उन्हें पेश किया जाएगा. आज पटना हाई कोर्ट में वह सदेह उपस्थित होंगे. इस गिरफ्तारी के बाद तरह-तरह की चर्चा होने लगी है.
मामले में एसएसपी ने क्या कहा?
दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार का कहना है कि कुलपति को बुधवार 20 जुलाई 2022 को पटना हाइकोर्ट में सदेह उपस्थित होना था लेकिन वे उपस्थित नहीं हो सके. तब हाई कोर्ट ने जमानतीय वारंट जारी कर दरभंगा पुलिस को 21 जुलाई को हाई कोर्ट में सदेह उपस्थित करने का आदेश दिया. इसी के बाद उन्हें पकड़ा गया है. 21 जुलाई को पटना हाई कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Liquor Policy: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बिहार की शराब नीति पर फिर उठाए सवाल, कहा- थोड़ी-थोड़ी पीया करो