समस्तीपुर/हाजीपुर: समस्तीपुर में निगरानी विभाग (Vigilance Department) की टीम ने मंगलवार को एक जमीन विवाद (Land Dispute) मामले में रिश्वत लेते एक दारोगा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. निगरानी की टीम ने हाजीपुर के सर्किट हाउस में आरोपी दारोगा से टीम पूछताछ कर रही है. भ्रष्ट पुलिस अधिकारी की संपत्ति की भी जांच चल रही है. वहीं, इस सूचना के बाद पुलिस महकमा में खलबली मच गई.
दारोगा कर रहा था रिश्वत की मांग
बताया जा रहा है कि समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में चक सिकंदर में एक जमीन विवाद में बैद्यनाथ राय की हत्या हुई थी. इस मामले में ताजपुर थाना में कांड संख्या 204/22 में मामला दर्ज किया गया था. इस घटना की जांच करने के लिए ताजपुर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर विजय शंकर शाह को मामला सौंपी गई थी. आरोपी सब इंस्पेक्टर ने हत्यारा को गिरफ्तार करने के लिए मृतक के बेटे अमरेंद्र कुमार से दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. अमरेंद्र कुमार ने पटना निगरानी में इसके खिलाफ शिकायत की. निगरानी विभाग मामला दर्ज कर इसकी जांच में जुट गई.
संपत्ति की भी चल रही है जांच
मंगलवार को पटना निगरानी के टीम ने कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर विजय शंकर साह को ताजपुर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल चौक से दस हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की टीम गिरफ्तारी के बाद आरोपी को हाजीपुर सर्किट हाउस लेकर पहुंची, जहां उससे पूछताछ की. अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं, इसके साथ ही भ्रष्ट पुलिस अधिकारी की संपत्ति की भी जांच चल रही है. वहीं, अधिकारियों ने इसकी जानकारी हाजीपुर सर्किट हाउस से दी.
मिली थी शिकायत- निगरानी
वहीं, इस मामले को लेकर निगरानी डीएसपी विकास श्रीवास्तव का कहना था कि जमीन मामले में आरोपी दारोगा मदद के नाम पर दस हजार की मांग कर रहा था, शिकायत में मामला सही पाया गया, जिसके बाद दारोगा को घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा.
इनपुट- राजा बाबू और श्री राजपूत
ये भी पढ़ें: New Year 2023: न्यू ईयर में घूमने की कर रहे हैं तैयारी तो ये खबर जरूर पढ़ लें, बिहार के इन शहरों में बहुत कुछ है खास