Bihar News: पूर्णिया में निगरानी के हत्थे चढ़ा राजस्व कर्मचारी, 35 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
Purnea News: निगरानी विभाग की टीम बिहार में काफी एक्टिव है. पूर्णिया में कार्रवाई करते हुए निगरानी विभाग की टीम ने एक भ्रष्ट अधिकारी को गिरफ्तार किया है.
पूर्णिया: भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विभाग (Vigilance Department) लगातार कार्रवाई कर रही है. जिले में बुधवार को निगरानी की टीम ने एक घूसखोर राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. जिले के कृत्यानंद नगर प्रखंड के परौरा पंचायत के राजस्व कर्मचारी (Revenue Officer) को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. म्यूटेशन के नाम पर राजस्व अधिकारी ने 35 हजार रुपये घूस की मांग की थी. इस मामले में निगरानी की टीम ने कार्रवाई की है.
जाल बिछाकर घूस लेते गिरफ्तार
इस मामले को लेकर निगरानी विभाग के डीएसपी जीतेश पांडे ने बताया कि नगर निवासी मोहम्मद मुख्तार आलम ने निगरानी से शिकायत की थी कि जमीन म्यूटेशन के लिए 35 हजार रिश्वत राजस्व कर्मचारी मांग रहे हैं. शिकायत मिलने के बाद पटना निगरानी थाना कांड संख्या 00/2023 दर्ज किया गया. दर्ज मामले का सत्यापन करने के बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाकर घूस लेते रंगे हाथ राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार गुप्ता को ऑफिस से गिरफ्तार किया.
पटना से पहुंची थी टीम
इस मामले में निगरानी की टीम में पुलिस उपाधीक्षक सह अनुसंधानकर्त्ता जितेश पांडे की अगुवाई में 12 से अधिक निगरानी टीम के सदस्य शामिल रहे. पटना से आई निगरानी की टीम ने आरोपी राजस्व कर्मचारी को अपने साथ पटना लेकर चली गई. वहीं, इस कार्रवाई के बाद जिले के सभी विभागों में हड़कंप मच गया है.
आरा में हुई थी कार्रवाई
बता दें कि कुछ दिन पहले आरा में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने आरा के श्रम प्रवर्तन अधिकारी राणा कुमार को दस हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. कन्या विवाह योजना अंतर्गत अनुदान की राशि देने के बदले में घूस ले रहा था. आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव निवासी सुकांती देवी ने अपनी बेटी की शादी के लिए श्रम विभाग में पंजीयन कराया था. 50 हजार रुपया पास हुआ था. यही पैसे देने के बदले में श्रम विभाग के प्रवर्तन पदाधिकारी राणा कुमार द्वारा 10 हजार रुपये बतौर घूस की मांग की गई थी. इसकी शिकायत सुकांती देवी ने निगरानी विभाग से चार जनवरी को की थी.
ये भी पढे़ं: RJD ने कहा था- सुधाकर सिंह प्रधानमंत्री हैं क्या, अब JDU के मंत्री बोले- इलाज के लिए आगरा भेजा जाए, VIDEO