अररिया/बेतिया: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग के दो अभियंताओं को एक लाख दो हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सुपौल के त्रिवेणीगंज में ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यरत सहायक अभियंता हेमचंद्र लाल कर्ण को 62 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया है, जबकि अररिया के सिकटी में ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यरत फुलेश्वर रजक को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. हेमचंद्र लाल कर्ण पहले अररिया जिला में ही पदस्थापित थे और हाल ही में उनका तबादला सुपौल के त्रिवेणीगंज में हुआ था.
नालंदा के हिलसा के गणपत विगहा निवासी शिव कुमार वर्मा ने निगरानी ब्यूरो में आठ जुलाई 2022 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि अनुमंडल पदाधिकारी हेमचंद्र लाल कर्ण और कनीय अभियंता फुलेश्वर रजक कार्य के भुगतान के लिए रिश्वत मांग रहे हैं. इस पर ब्यूरो ने मामले का सत्यापन कराया. सहायक अभियंता हेमचंद्र लाल कर्ण द्वारा 62 हजार रुपये एवं फुलेश्वर रजक द्वारा 40 हजार रुपये रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया था. इसके बाद दोनों पर कार्रवाई के लिए धावा दल का गठन किया गया.
यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO: बिहार के नालंदा में ट्रेन की बोगी पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था किशोर, जिंदा जलकर मरा, सामने आया वीडियो
ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजे गए दोनों
बताया जाता है कि पुलिस उपाधीक्षक अरुण पासवान के नेतृत्व में धावा दल ने सहायक अभियंता हेमचंद्र लाल कर्ण को 62 हजार रिश्वत लेते अररिया के आदर्श नगर स्थित किराए के मकान से और फुलेश्वर रजक को 40 हजार रुपये घूस लेते अररिया के मारवाड़ी पट्टी स्थित कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान सहायक अभियंता हेमचंद्र लाल कर्ण के आवास से 6 लाख 50 हजार अतिरिक्त राशि बरामद की गई है. निगरानी की टीम दोनों गिरफ्तार अभियंताओं को अपने साथ लेकर गई है. दोनों को भागलपुर के निगरानी कोर्ट में पेश किया गया और ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया.
बेतिया में भी हुई गिरफ्तारी
पश्चिम चंपारण के बेतिया में निगरानी की टीम ने बुधवार की देर शाम आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के पति को 13 हजार 500 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. गौनाहा प्रखंड में पदस्थापित आंगनबाड़ी सुपरवाइजर रेणु देवी के पति राजेश कुमार (तस्वीर में ऊपर गेरुआ रंग की धोती में) नरकटियागंज बाजार स्थित अपने आवास पर आंगनबाड़ी सेविका के पति से पोषाहार और मानदेय भुगतान के एवज में रिश्वत ले रहे थे. इसी दौरान निगरानी की टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. रेणु देवी के पति ने रिश्वत मांगी थी जिसकी शिकायत सेविका पति ने निगरानी में की थी.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: पटना की नाबालिग लड़की से अरवल में गैंगरेप, कोचिंग के बाद ऑटो से लौट रही थी घर, पकड़े गए 2 आरोपी