हाजीपुरः बिहार के हाजीपुर में सरकारी स्कूल के शिक्षक द्वारा छात्रा से छेड़खानी के बाद ग्रामीणों ने उसे बंधक बना लिया. इसके बाद लोगों ने उसकी खूब पिटाई की. सूचना मिलने के बाद बंधक बनाए गए शिक्षक को ग्रामीणों के बीच से बचाने पुलिस पहुंची तो छात्रा के परिजनों और ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. पुलिस पर ईंट-पत्थर भी चलाए गए. हालांकि किसी तरह जान पर खेल पुलिस ने शिक्षक को भीड़ से बचा लिया. कई पुलिसकर्मियों को चोट भी लगी.


पूरा मामला हाजीपुर के बिदुपुर थाना क्षेत्र का है. मध्य विद्यालय में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ शिक्षक ने गंदी हरकत की. स्कूल के शिक्षक इमरान अली ने जब 12 साल की बच्ची के साथ ऐसा किया तो उसने घर जाकर परिजनों को घटना के बारे में बताया. इसके बाद परिजन और ग्रामीण गुस्से में स्कूल पहुंचे. यहां मास्टर की पिटाई की और स्कूल में ही बंधक बना लिया.






यह भी पढ़ें- Bihar Coronavirus: बिहार में 12 दिन में डबल हो गए कोरोना के एक्टिव केस, हर दिन सबसे अधिक पटना से आ रहे हैं मरीज


शिक्षक को बचाने के लिए करनी पड़ी मशक्कत


इधर, बंधक बनाए जाने और पिटाई की सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस स्कूल पहुंची. यहां लोगों की भीड़ इतनी थी कि शिक्षक को निकाल पाना मुश्किल भरा काम था. पुलिस ने परिजन और ग्रामीणों की भीड़ से किसी तरह आरोपी शिक्षक को निकाला. गाड़ी तक ला ही रही थी कि लोगों ने हमला बोल दिया. कोई डंडा चलाने लगा तो कोई ईंट-पत्थर फेंकने लगा.  


लड़की के साथ हुई छेड़खानी के बाद लोग आक्रोशित थे. लोग पुलिस पर हमला करते रहे. गाड़ियों पर भी पत्थर फेंके लेकिन खुद ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से मार खा कर पुलिस ने किसी तरह मास्टर को गाड़ी में बैठा लिया. गुस्साए लोगों ने पुलिस को कुछ दूर तक खदेड़ा. खबर लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस की ओर से बयान नहीं आया था. इस पर कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है.


यह भी पढ़ें- Arrah Road Accident: भोजपुर में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, दादा और पोती की मौत, एक शख्स जख्मी