सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में शनिवार को उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब मछली पकड़ने के लिए तालाब में उतरे लोगों ने तालाब में महिला का शव बरामद किया. मामला जिले के पुपरी का है, जहां शनिवार को मछली मारने के लिए लोग तालाब में उतरे थे, लेकिन महिला का शव देखकर सकते में आ गए. शव मिलने की सूचना मिलने के  बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों में से किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी.


पुलिस कर रही मामले की जांच


सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुपरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुपरी थाना अध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में मछुआरे पुपरी के महादैया पुल के थोड़ी दूरी पर बेलमोहन में जलकर से मछली निकालने गए थे. लेकिन जाल में युवती की लाश फंसी हुई थी. यह देख मछुआरे डर कर पानी से बाहर निकल गए और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. युवती की लाश मिलने की खबर इलाके में जंगल के आग की तरह फैल गई.  ऐसे में मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई.


Caste Based Census: तेजस्वी यादव की मांग- CM नीतीश जातीय जनगणना कराने की करें शुरुआत, सर्वदलीय बैठक की जरूरत नहीं


शव की नहीं हो सकी शिनाख्त 


लोगों ने बताया कि मृतका के शरीर पर टी-शर्ट एवं ट्राउजर है. नाक में सोने की रिंग और पांव में पायल भी है. उसके पांव में सैंडल भी है. शव को नजदीक से देखने वालों की मानें, तो एक सप्ताह पूर्व ही युवती की हत्या की गई होगी. ऐसा माना जा रहा है कि युवती की हत्या कहीं और कर शव को ठिकाने लगाने के लिए तालाब में फेंक दिया गया था. मृतका छात्रा लगती है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.


यह भी पढ़ें -


Arrah News: EX MLA अरुण यादव को रेप कांड में मिल सकती है राहत, बयान से पलटे गवाह, पांच में से चार आरोपी बरी


पांच बच्चों के पिता को मालिक की बेटी से हुआ प्यार, देर रात मिलने पहुंचा था घर, परिजनों ने देखा तो कर दी हत्या