Bihar News: जीतन राम मांझी को विश्व हिंदू परिषद की चेतावनी, भगवान राम पर अनर्गल प्रलाप से बाज आएं
पटना में विहिप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान कहा कि कुछ लोग स्वयं को दलित समुदाय का मसीहा बताने की जुगत में हैं. मांझी को अविलंब अपने इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए.
![Bihar News: जीतन राम मांझी को विश्व हिंदू परिषद की चेतावनी, भगवान राम पर अनर्गल प्रलाप से बाज आएं Bihar News: Vishva Hindu Parishad warns Jitan Ram Manjhi, said- dont say anything about lord ram ann Bihar News: जीतन राम मांझी को विश्व हिंदू परिषद की चेतावनी, भगवान राम पर अनर्गल प्रलाप से बाज आएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/25/ba55103e11f8df88a40b1ce269f3305f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः भगवान राम पर जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की टिप्पणी से आहत होकर विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) ने कहा है कि उन्होंने अपने छुद्र राजनैतिक हित साधने के लिए ना सिर्फ रामभक्तों का अपितु बल्कि देश के संविधान, सर्वोच्च न्यायालय, हिंदू समाज व महर्षि वाल्मीकि का भी घोर अपमान किया है. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुक्रवार को विहिप के बिहार प्रांत अध्यक्ष व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास, अयोध्या के न्यासी कामेश्वर चौपाल ने यह बातें कहीं.
कामेश्वर चौपाल ने कहा कि ऐसे अनर्गल प्रलाप से पूर्व उन्हें कम से कम भारत के संविधान के प्रथम पृष्ठ पर छपे राम दरबार, राम जन्मभूमि के संबंध में दिए गए सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय, वाल्मीकि रामायण तथा बिहार, झारखंड के वनवासी समाज की आस्था का तो ध्यान रखा होता. आज कल कुछ लोग स्वयं को दलित समुदाय का मसीहा बताने की जुगत में हैं. लेकिन समुदाय पर जब इस्लामिक जिहादियों व कपटी चर्च के हमले होते हैं तब इनके मुंह में दही जम जाती है.
अविलंब माफी मांगें जीतन राम मांझी
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री को अपनी जुबान खोलने से पूर्व कम से कम यह तो सोचना चाहिए था कि वो भगवान राम के 14 वर्ष के साथी वनवासी-गिरिवासी बंधु-भगिनियों के साथ महर्षि वाल्मीकि, भक्त निषादराज व माता शबरी का भी घोर अपमान कर रहे हैं. साथ ही रामराज्य की कल्पना करने वाले पूज्य महात्मा गांधी, डॉ. राम मनोहर लोहिया के साथ उन करोड़ों राम भक्तों का भी अपमान किया है जिन्होंने इसी वर्ष श्रद्धा व समर्पण भाव से राम जन्मभूमि मंदिर के लिए निधि समर्पित की. आगे कहा कि जीतन राम मांझी को अविलंब अपने इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)