Bihar News: चुनाव और जिंदगी दोनों की जंग हार गया वार्ड प्रत्याशी, सड़क हादसे में गई जान, घर में मचा कोहराम
हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया. पुलिस की मदद से घायल बेटे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया.
गोपालगंज: पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का आज फैसला आया. विजेताओं के नामें की घोषणा हुई. हालांकि, प्रदेश के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड में हुए चुनाव में एक प्रत्याशी को हार मिली. साथ ही परिणाम वाले दिन ही वो जिदंगी की जंग भी हार गया. चुनाव परिणाम आने से पहले वार्ड प्रत्याशी की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक प्रत्याशी की पहचान महम्मदपुर थाना क्षेत्र के परसौनी पंचायत के परसौनी गांव निवासी 55 वर्षीय राधा ठाकुर के रूप में की गई है.
मतगणना केंद्र जा रहे थे वार्ड प्रत्याशी
पुलिस के अनुसार मंगलवार को राधा ठाकुर बाइक से अपने पुत्र महेश ठाकुर के साथ मतगणना केंद्र थावे के डायट भवन पर जा रहे थे. रास्ते में सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा गांव के पास एनएच-27 पर अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. हादसे में घटनास्थल पर ही वार्ड प्रत्याशी राधा ठाकुर की मौत हो गई. जबकि उनका पुत्र महेश ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया. पुलिस की मदद से घायल बेटे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. मृतक राधा ठाकुर के परिजनों ने बताया कि उन्होंने परसौनी पंचायत से वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ा था, जिसकी मतगणना थावे डायट भवन में चल रही थी. मतगणना में शामिल होने के लिए बेटे के साथ वे जा रहे थे.
हादसे के बाद घर में मचा कोहराम
इसी दौरान बरहिमा के पास ट्रक ने कुचल दिया. पुलिस ने हादसा होने के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी. हादसे में मौत की खबर मिलते ही पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया. उधर, शाम में मतगणना का रिजल्ट भी आया, जिसमें मृतक राधा ठाकुर को हार मिली. सिधवलिया थाने की पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान पर ट्रक के अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथकमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें -
गाजे-बाजे के साथ पत्नी को घर लेकर आया था शख्स, पांच दिनों बाद हुआ कुछ ऐसा कि अब पीट रहा सिर