Bihar News: हर्ष फायरिंग में वार्ड पार्षद की पत्नी की मौत, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा, 165 कारतूस बरामद
दानापुर एएसपी ने बताया कि हर्ष फायरिंग के दौरान मौत हुई है. मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में दो रायफल, एक लायसेंसी पिस्टल, 165 कारतूस के साथ दो एक्स आर्मी के जवान को गिरफ्तार किया गया है.
![Bihar News: हर्ष फायरिंग में वार्ड पार्षद की पत्नी की मौत, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा, 165 कारतूस बरामद Bihar News: Ward councilor's wife died in Harsh firing, police caught the accused, 165 cartridges recovered ANN Bihar News: हर्ष फायरिंग में वार्ड पार्षद की पत्नी की मौत, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा, 165 कारतूस बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/30/ad6e5d532ed6e1267901e756aa73422d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में हर्ष फायरिंग में महिला की मौत का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान दानापुर नगर परिषद के वार्ड संख्या-15 के पार्षद डॉ.सुजीत कुमार की पत्नी सन्नी देवी के रूप में की गई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वीडियो के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो लाइसेंसी रायफल और एक लाइसेंसी पिस्टल बरामद किया गया है. वहीं, 65 पिस्टल की गोली और 100 रायफल की गोली भी जब्त की गई है.
डॉक्टरों ने दे दिया जवाब
गिरफ्तार किए गए सुजीत और पवन आर्मी के एक्स जवान बताए गए हैं. बताया जाता है कि शादी समरोह में हर्ष फायरिंग के दौरान दो गोली वार्ड पार्षद की पत्नी सन्नी देवी को लगी थी. घटना दानापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर की है, जहां जयमाला के दौरान हवाई फायरिंग करने के क्रम में गोली लगने की घटना हुई है. गोली लगने के बाद महिला को घायल अवस्था में राजाबाजार स्थित एक बड़े अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखने के बाद जवाब दे दिया.
हालांकि, इसके बाद पाटलिपुत्र स्थित निजी नर्सिंग होम में महिला को वेंटिलेटर पर एडमिट किया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच घंटे रखने के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि अजित पहलवान की भतीजी की शादी थी. उसी के जयमाला के दौरान ये घटना हुई.
एएसपी ने कही ये बात
इस संबंध में दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि हर्ष फायरिंग के दौरान मौत हुई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में दो रायफल, एक लायसेंसी पिस्टल, 165 कारतूस के साथ दो एक्स आर्मी के जवान को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)