कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में गुरुवार की देर शाम भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में वार्ड सदस्य और सचिव की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है. जानकारी अनुसार एक बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन लोगों को पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.


बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तीनों  


मृतक की पहचान डंडवास पंचायत के वार्ड संख्या सात के वार्ड सदस्य उमेश पासवान और वार्ड सचिव अमित कुमार के रूप में की गई है. वहीं, घायल व्यक्ति अंकित कुमार है, जिसे गंभीर हालत में मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. बता दें कि बाइक सवार तीनों मोहनिया से डंडवास जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए. 


इस संबंध में जानकारी देते हुए डंडवास पंचायत के मुखिया राजेश कुमार ने बताया कि बाइक और पिकअप की जबरदस्त टक्कर हुई, जिसमें बाइक सवार डंडवास पंचायत के वार्ड संख्या सात के सदस्य और सचिव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. इधर, मौके पर पहुंचे मोहनिया थाना प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि घायल को बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है.


बारिश की वजह से हुआ हादसा


घटना के संबंध में समाजसेविका गीता पासी ने बताया कि बारिश हुई थी, इस वजह से सड़क के किनारे की मिट्टी गीली थी. ऐसे में पीछे से ठोकर लगते ही बाइक सवार गिर गए. वहीं, अज्ञात वाहन उन्हें रौंदते हुए मौके से फरार हो गया.


यह भी पढ़ें -


Ramvilas Paswan Statue: BJP का तंज- प्रेशर में चिराग पासवान, सुर्खियां बटोरने के लिए जबरन लगवाई प्रतिमा


तेजस्वी और चिराग की मुलाकात पर BJP का तंज- दोनों एक जैसे, कोई भाई तो कोई चाचा को 'निपटाने' की फिराक में