Bihar News: लड़की ने मिलने से मना किया तो 2 लड़कों ने घर में घुसकर उसे जलाया, जानें बिहार के बांका की पूरी घटना
Bihar Crime: बांका के धोरैया प्रखंड क्षेत्र के धनकुंड सहायक थाना क्षेत्र के एक गांव की यह घटना है. लड़की को फोन कर मिलने के लिए बुलाया गया था. इसपर उसने मना कर दिया था.
![Bihar News: लड़की ने मिलने से मना किया तो 2 लड़कों ने घर में घुसकर उसे जलाया, जानें बिहार के बांका की पूरी घटना Bihar News: When the girl refused to meet two boys entered the house and burnt her, know the whole incident of Banka Dhankund ann Bihar News: लड़की ने मिलने से मना किया तो 2 लड़कों ने घर में घुसकर उसे जलाया, जानें बिहार के बांका की पूरी घटना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/14/63200f77cda32ea74d5f2ad55a491da2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बांका: बिहार के बांका में एक लड़की को जलाने का मामला सामने आया है. बांका के धोरैया प्रखंड क्षेत्र के धनकुंड सहायक थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की को गांव के ही दो लड़कों ने जिंदा जलाने का प्रयास किया है. आग से लड़की काफी झुलस गई है. 12 दिनों के बाद इस घटना का खुलासा हुआ है. पीड़िता की ओर से धनकुंड थाने की पुलिस को दिए फर्द बयान के अनुसार गांव के ही लव कुमार सिंह एवं सुमन सिंह ने इस घटना को अंजाम दिया है.
लड़की ने अपने लिखित आवेदन में बताया है कि उसके घर के मोबाइल पर एक नवंबर को आरोपित लव कुमार एवं सुमन सिंह ने फोन कर उसे घर के बाहर बुलाया और मिलने का प्रयास किया. लड़की द्वारा मना करने पर दोनों ही आरोपितों की ओर से लड़की के स्वजनों सहित उसे जान से मारने की धमकी दी गई. दूसरे दिन लड़की के पिता जब सुबह-सुबह धनकुंड मंदिर में पूजा करने गए और घर के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सोए हुए थे तो इसी दौरान आरोपित घर के पिछले दरवाजे से लड़की के कमरे में घुस गया. लड़की को अकेला देखकर उसके शरीर में आग लगा दी.
दो नवंबर की है पूरी घटना
लड़की आग लगने पर चिल्लाने लगी इसके बाद दोनों आरोपित मौके से फरार हो गए. इसके बाद जख्मी हालात में ही उसके परिजन उसे इलाज के लिए भागलपुर ले गए. थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. घटना दो नवंबर की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- Shahabuddin Daughter Marriage: नीतीश कुमार का स्वागत करेंगे RJD विधायक हरिशंकर यादव, सड़कों को किया जा रहा चिकना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)