Bihar News: बोचहां सीट पर BJP ने क्यों उतारा कैंडिडेट? पार्टी ने बताई वजह, मुकेश सहनी के बारे में बड़ा बयान देकर खोला पोल
भारतीय जनता पार्टी ने इसका खुलासा किया है कि एनडीए से बोचहां विधानसभा सीट पर मुकेश सहनी को मौका क्यों नहीं दिया गया. यहां से बेबी कुमार को बीजेपी ने टिकट दिया है.
पटनाः मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट पर उप चुनाव होना है और बीजेपी ने यहां से बेबी कुमार (Baby Kumari) को टिकट दे दिया है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) ने इसका खुलासा किया है कि एनडीए से इस सीट पर मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) को मौका क्यों नहीं दिया गया. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता डॉक्टर राम सागर सिंह ने कहा कि बोचहां सीट बीजेपी ही लड़ेगी. वीआईपी को यह सीट इसलिए नहीं दी गई क्योंकि मुकेश सहनी ने धोखा दिया है.
राम सागर सिंह ने कहा कि बीजेपी के मना करने के बावजूद मुकेश सहनी ने यूपी में चुनाव लड़ा. चुनाव प्रचार में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ आग उगल रहे थे. जबकि बीजेपी ने सहनी पर एहसान किया है. 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव हार गए थे. इसके बाद बीजेपी ने एमएलसी बनाकर मंत्री बनाया. सहनी ने क्या किया यह सब जानते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar By-elections: बिहार NDA से VIP बाहर! सहनी को BJP का बड़ा झटका, बोचहां से बेबी कुमारी को बनाया प्रत्याशी
'वोटों का व्यापार करते हैं सहनी'
निषाद समाज एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के नाम पर सहनी वोटों का व्यापार करते हैं. यूपी में जनता ने सहनी की पार्टी को सबक सिखा दिया है. हर सीट पर जमानत जब्त हुई. बोचहां विधानसभा उपचुनाव वीआईपी लड़ेगी तो वहां भी हारेगी. वहां से बेबी कुमारी 2015 का बिहार विधानसभा चुनाव जीती थीं. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उनकी बली ली और एनडीए में यह सीट वीआईपी को दी थी.
बता दें कि 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव सहनी हार गए थे. बीजेपी ने एमएलसी बनाकर मंत्री बनाया. उनके एमएलसी का कार्यकाल दो महीने में खत्म हो रहा. इन सब के बावजूद सहनी अपनी पार्टी को बोचहां उपचुनाव लड़वाएंगे. मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान को उम्मीदवार बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार ने मानी विजय सिन्हा की बात! होली पर दिया ट्रांस्फर वाला 'गिफ्ट', पढ़ें पूरी खबर