VIDEO: मोतिहारी में पंचायत का ‘तालिबानी’ फरमान! पत्नी से कहा- पति को चप्पल से मारो, युवक की गलती पर सुनाया फैसला
Viral Video: युवक मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है. हालांकि पुलिस को इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
![VIDEO: मोतिहारी में पंचायत का ‘तालिबानी’ फरमान! पत्नी से कहा- पति को चप्पल से मारो, युवक की गलती पर सुनाया फैसला Bihar News: wife beats husband with slippers in motihari bihar, Panchayat gave the decision, now video viral on social media ann VIDEO: मोतिहारी में पंचायत का ‘तालिबानी’ फरमान! पत्नी से कहा- पति को चप्पल से मारो, युवक की गलती पर सुनाया फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/21/290e0f4569e51f2cfb49355e06416307_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में पंचायत के तालिबानी फैसले का वीडियो सामने आया है. भरी सभा में पंचायत के लोगों ने पत्नी से कहा कि वह अपने पति को चप्पल से मारे. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. युवक मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है. इस संबंध में थाने को फोन करने पर जानकारी मिली कि उन्हें इस तरह की घटना या वीडियो के बारे में कुछ पता नहीं है.
क्या है पूरा मामला?
सबसे पहले वीडियो के बारे में जान लें कि जमीन पर बैठा शख्स सुगौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. चप्पल से पिटाई करने वाली उसकी पत्नी है. वहीं लात से मारने वाला युवक उसका साला है. इस वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि युवक किसी लड़की से मिलने गया था तब लोगों ने उसे पकड़ लिया था. इसके बाद पत्नी को बुलाया गया था. फिर पत्नी से पीटने के लिए कहा.
यह भी पढ़ें- Gaya News: गया में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, कोलकाता से आती थीं लड़कियां, सफेदपोशों तक होती थी सप्लाई
जानकारी के अनुसार, पहाड़पुर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक लड़की की शादी सुगौली थाना क्षेत्र में हुई है. लड़की शादी के बाद अपने मायके आई थी. इसी बीच सुगौली थाना क्षेत्र का रहने वाला यह 35 वर्षीय युवक उससे मिलने गांव पहुंच गया. इसके बाद युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. फिर ग्रामीणों की पहल पर युवक के घरवालों की इसकी सूचना दी गई.
तालिबानी फैसला ऑन द स्पॉट! शादी के बाद भी पत्नी को छोड़ कहीं और इश्क फरमाने गया था पति, फिर पंचायत ने कर दिया ‘उपाय’. पत्नी ने चप्पल से पीटा तो साले ने जीजा को लात से मारा. पूरा मामला मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. बीती रात की घटना है.वीडियो वायरल है. pic.twitter.com/m2QKV91hI2
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) January 21, 2022
बाद में लिखवा कर युवक को छोड़ा
इसके बाद पकड़े गए युवक के गांव से कुछ लोग आए. साथ ही युवक की पत्नी ने अपने भाई को बुला लिया. इसकी जानकारी देने के बाद पंचायत के लोगों ने पत्नी से कहा कि वो अपने पति की चप्पल से पिटाई करे. इसके बाद वो पीटती भी है. वहीं, एक युवक पैर से प्रहार करता है जो शख्स का साला बताया जाता है. बाद में स्थानीय लोगों ने युवक से लिखवा कर उसे उसके गांव जाने दिया. वायरल वीडियो की पुष्टि एबीपी न्यूज नहीं करता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)