मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में पंचायत के तालिबानी फैसले का वीडियो सामने आया है. भरी सभा में पंचायत के लोगों ने पत्नी से कहा कि वह अपने पति को चप्पल से मारे. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. युवक मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है. इस संबंध में थाने को फोन करने पर जानकारी मिली कि उन्हें इस तरह की घटना या वीडियो के बारे में कुछ पता नहीं है.

  


क्या है पूरा मामला?


सबसे पहले वीडियो के बारे में जान लें कि जमीन पर बैठा शख्स सुगौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. चप्पल से पिटाई करने वाली उसकी पत्नी है. वहीं लात से मारने वाला युवक उसका साला है. इस वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि युवक किसी लड़की से मिलने गया था तब लोगों ने उसे पकड़ लिया था. इसके बाद पत्नी को बुलाया गया था. फिर पत्नी से पीटने के लिए कहा.


यह भी पढ़ें- Gaya News: गया में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, कोलकाता से आती थीं लड़कियां, सफेदपोशों तक होती थी सप्लाई


जानकारी के अनुसार, पहाड़पुर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक लड़की की शादी सुगौली थाना क्षेत्र में हुई है. लड़की शादी के बाद अपने मायके आई थी. इसी बीच सुगौली थाना क्षेत्र का रहने वाला यह 35 वर्षीय युवक उससे मिलने गांव पहुंच गया. इसके बाद युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. फिर ग्रामीणों की पहल पर युवक के घरवालों की इसकी सूचना दी गई.






बाद में लिखवा कर युवक को छोड़ा


इसके बाद पकड़े गए युवक के गांव से कुछ लोग आए. साथ ही युवक की पत्नी ने अपने भाई को बुला लिया. इसकी जानकारी देने के बाद पंचायत के लोगों ने पत्नी से कहा कि वो अपने पति की चप्पल से पिटाई करे. इसके बाद वो पीटती भी है. वहीं, एक युवक पैर से प्रहार करता है जो शख्स का साला बताया जाता है. बाद में स्थानीय लोगों ने युवक से लिखवा कर उसे उसके गांव जाने दिया. वायरल वीडियो की पुष्टि एबीपी न्यूज नहीं करता है.


यह भी पढ़ें- VIDEO: पटना में दिनदहाड़े बड़ी वारदात, स्वर्ण व्यवसायी के यहां से लूट ले गए सोना-चांदी, कॉल करने पर SSP ने फोन तक नहीं उठाया