Bihar News: सीतामढ़ी में प्रेमी के लिए पति को दे दिया जहर, वो तड़पता रहा और आशिक से चैट करती रही पत्नी
Love Affairs: घटना सीतामंढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र का है. सोमवार की शाम खाने में पत्नी ने जहर दिया था. शख्स का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है.
![Bihar News: सीतामढ़ी में प्रेमी के लिए पति को दे दिया जहर, वो तड़पता रहा और आशिक से चैट करती रही पत्नी Bihar News: Wife Planned to kill husband with help of lover in Sitamarhi poison given in food ann Bihar News: सीतामढ़ी में प्रेमी के लिए पति को दे दिया जहर, वो तड़पता रहा और आशिक से चैट करती रही पत्नी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/13/ca18181f766a6037c9c649c622157d841663054945559169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में एक महिला ने अपने ही पति को जहर देकर मारने की कोशिश की है. मामला पुपरी थाना क्षेत्र का है. इसके लिए महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्लान बनाया और पति को भोजन में जहर दे दिया. व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे आनन-फानन में लेकर पीएचसी पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर (SKMCH Muzaffarpur) रेफर कर दिया गया. शख्स खतरे से बाहर है.
क्या है पूरा मामला?
घटना सोमवार के देर शाम की है. पति ने रात में भोजन किया था. इसके कुछ ही देर बाद उसे चक्कर आने लगा. उस दौरान उसकी पत्नी कमरे में उसके साथ ही थी. पत्नी ने पति को कमरे में बंद कर दिया था. इधर, पति तड़प रहा था तो उधर पत्नी प्रेमी से कथित तौर पर चैटिंग कर रही थी. कमरे में ही पति को दस्त पर दस्त होने लगा और उसे धुंधला दिखने लगा. परिजनों को पता चला तो फिर इलाज के लिए वो लेकर गए.
यह भी पढ़ें- Crime News: पटना की दो लड़कियां राजगीर में मिलीं, घरेलू विवाद में घर छोड़ा, सहेली के यहां रुकीं, होटल में हुआ रेप
पीड़ित के पिता ने किया खुलासा
इस पूरे मामले में पीड़ित शख्स के पिता का कहना है कि उनकी बहु किसी से प्रेम करती है. पति को रास्ते से हटाने के लिए उसने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. उन्होंने बताया कि बहू पति के साथ खाने बैठी और चुपके से पति के खाना में जहर मिला दिया. एसकेएमसीएच में अहियापुर थाना पुलिस को दिए बयान में पीड़ित अजय ने पत्नी पुतुल कुमारी पर आरोप लगाया है. उसने बताया कि एक साल से पारिवारिक विवाद चल रहा है. इधर, एसकेएमसीएच के डॉक्टरों का कहना है कि शख्स की हालत में सुधार है.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: मुखिया का हत्यारा 17 साल जेल में रहा, बाहर निकला तो पटना में गोलियों से भूना गया पप्पू सिंह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)