सीतामढ़ी: रीगा थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव में एक पत्नी ने धोखे से अपने पति को मायके बुलाया और ना सिर्फ पिटाई की बल्कि आंख में एसिड तक डाल दिया. घटना बीते मंगलवार की देर शाम की है. पीड़ित शख्स ने शोर मचाया तो स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची इसके बाद जख्मी हालत में उस व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. बाद में शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.


बथनाहा थाना क्षेत्र के बैरहा पंचगछिया वार्ड नंबर 14 निवासी नागेश्वर सिंह ने 10 वर्ष पूर्व रीगा थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव के रामदयाल साह की पुत्री पार्वती कुमारी के साथ प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद सब ठीक चल रहा था. नागेश्वर को एक पुत्र भी है. बताया गया कि 15 दिन पूर्व दो हजार रुपये के लिए पति-पत्नी में विवाद हुआ था. इसके बाद पत्नी अपने मायके में रह रही थी.


यह भी पढ़ें- Watch: 15 से 20 रुपये खर्च कर घूमें 150 किलोमीटर, भागलपुर के छात्र ने बनाई ऐसी बाइक कि हो जाएंगे दीवाने


परिवार के साथ अन्य लोगों ने पीटा


मंगलवार की देर शाम पत्नी पार्वती ने फोन कर अपने पति को मायके बुलाया. इसके बाद पति पहुंचा तो पार्वती ने अपने माता-पिता के अलावा अन्य लोगों के साथ मिलकर नागेश्वर की पिटाई करवाई और उसकी आंखों में तेजाब डाल दिया.  घटना के बाद से नागेश्वर सिंह को आंखों से देखने में दिक्कत होने लगी. जख्मी हालत में सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया है.


इस मामले में पीड़ित शख्स ने कहा कि पत्नी बैटरी का तेजाब डाला है. थाना अध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि मारपीट की सूचना पर वहां से उस व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के बाद जख्मी नागेश्वर सिंह के भाई विकास सिंह समेत गांव के अन्य कई लोग पहुंचे और बेहतर इलाज के लिए निजी क्लीनिक में लेकर चले गए.


यह भी पढ़ें- Darbhanga: जांच में दोषी पाया गया छात्राओं से 'गंदी बात' करने वाला प्रोफेसर, पढ़ें LNMU के कुलसचिव ने क्या कहा