Bihar News: शराबी पति को पत्नी ने सिखाया 'सबक' तो हर तरफ होने लगी चर्चा, एसपी बोले- पुलिस करेगी सम्मानित
Jehanabad News: जहानाबाद जिले के पीरगंज गांव की 50 वर्षीय महिला नाजो खातून की इलाके में खूब चर्चा हो रही है. हर रोज शराब पीने के लिए पति घर का सामान तक बेच देता था.
![Bihar News: शराबी पति को पत्नी ने सिखाया 'सबक' तो हर तरफ होने लगी चर्चा, एसपी बोले- पुलिस करेगी सम्मानित Bihar News: Wife taught a lesson to drunken husband like this, SP said - Police will honor ann Bihar News: शराबी पति को पत्नी ने सिखाया 'सबक' तो हर तरफ होने लगी चर्चा, एसपी बोले- पुलिस करेगी सम्मानित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/29/f905c9d143f0a6b270853b2bf4e68b5d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहानाबाद: मखदुमपुर थाना क्षेत्र के टेहटा ओपी के पीरगंज गांव की 50 वर्षीय महिला नाजो खातून की इलाके में खूब हो रहा है चर्चा. हर किसी की जुबां पर इस महिला का नाम है. दरअसल नाजो खातून का पति आफताब आलम मंगलवार की शाम शराब के नशे में हंगामा कर रहा था. समझाने के बाद भी वह शांत नहीं हो रहा था, इसके बाद नाजो खातून ने ऐसा 'सबक' सिखाया कि हर तरफ चर्चा होने लगी. एसपी ने भी सम्मानित करने की बात कही है.
बताया जा रहा है कि शराबी पति की हरक़तों से नाजो खातून परेशान रहती थी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को शराब के नशे में उसके पति हंगामा कर रहे थे. उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया. इसके बाद टेहटा ओपी की पुलिस ने आफताब आलम को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराई. जांच में अल्कोहल की पुष्टि की गई. नाजो ने बताया कि उसे चार बेटी और एक बेटा है. तीन बेटियों की शादी हो गई है. पति हर रोज शराब पीकर हंगामा करता है. शराब पीने के लिए वह घर का सामान तक बेच देता था.
ये भी पढ़ें- Motihari News: भारत-नेपाल सीमा के पास रक्सौल में पकड़ाया विदेशी नागरिक, बिना वीजा के भारतीय सीमा में कर रहा था प्रवेश
नाजों की कमाई से ही चलता है घर
ग्रामीणों ने बताया के नाजों खातून काफी मेहनती है. घर चलाने के लिए वह गाय पालती है. उसके पति घर के पैसे को भी शराब में खर्च कर देता था. पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट भी करता था. नाजो के इस कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है. वहीं एसपी दीपक रंजन ने नाजों खातून के कदम की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसी साहसी महिला को उचित प्लेटफाॅर्म पर पुलिस सम्मान करेगी. उन्होंने जिले की महिलाओं को नाजों से सीख लेते हुए बिना डरे शराब पीने वाले लोगों के बारे में पुलिस को जानकारी देने की अपील की.उन्होंने कहा कि महिलाओं की इस तरह की पहल से शराबबंदी कानून को लागू करने में में शत प्रतिशत सफलता मिलेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)