(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: पत्नी गई मायके और पति की हो गई मौत, बिहार के नवादा से सामने आया चौंकाने वाला मामला
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के विनोवा नगर गांव की घटना है. पत्नी ललिता का कहना है कि उसके पति को उसकी ननद, सास सहित अन्य लोगों ने हाथ-पैर बांधकर हत्या की है.
नवादाः जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के विनोवा नगर गांव में रविवार की सुबह एक 30 वर्षीय युवक की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई. लोग दाह संस्कार करने की तैयारी में जुटे थे लेकिन पुलिस को भनक लग गई और मौके पर पहुंचकर ऐसा करने से रोक दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, मृतक सिंधू राजवंशी की पत्नी ललिता देवी ने अपने ही ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
पत्नी ललिता का कहना है कि उसके पति को उसकी ननद, सास सहित अन्य लोगों ने हाथ-पैर बांधकर हत्या की है. उसने कहा कि मौत के बारे में उसे सूचना दिए बगैर ही पति के शव का दाह संस्कार किया जा रहा था. ललिता ने कहा कि गांव के लोगों ने फोन कर इसकी जानकारी दी तब जाकर उसको पता चला.
यह भी पढ़ें- Bihar News: देश का पहला जिला बना जहानाबाद जिसे पंचायती राज में बेहतर काम के लिए PM मोदी से मिले दो-दो पुरस्कार
जब वह अपने मायके वालों के साथ विनोवा नगर अपने ससुराल पहुंची तो किसी ने साफ नहीं बताया कि उसकी मौत कैसे हुई. इधर, मृतक सिंधू राजवंशी के पिता अमृत राम ने बताया कि उनका बेटा पहले से ही मिर्गी रोग से ग्रसित था. मिर्गी आने से वह हमेशा बेहोश हो जाता था. इसी कारण उनके बेटे की मौत हुई है.
रिपोर्ट से होगा मौत के कारण का खुलासा
इस संबंध में थानाध्यक्ष श्याम कुमार पांडेय ने बताया कि युवक की संदेहास्पद मौत की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. शव को अंतिम संस्कार के लिए तैयार किया जा रहा था लेकिन शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है. मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही जानकारी मिलेगी.
(नवादा से अमन की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर में आग का कहर, जिंदा जलकर मासूम की मौत, अगलगी की चपेट में आए 30 घर