Bihar News: क्या कांग्रेस से मर्ज होगी जाप? पप्पू यादव ने दिया बड़ा संकेत, CM नीतीश कुमार की तारीफ में भी जमकर कसीदे गढ़े
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि वर्तमान की केंद्र सरकार का कोई विकल्प है तो वह कांग्रेस है और जन अधिकार पार्टी आगामी लोकसभा में बीजेपी को पछाड़ने के लिए कुछ भी कर सकती है.
पटना: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) बड़ा फैसला ले सकती है. पार्टी सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने शनिवार को इसके संकेत दिए हैं. आज पटना में जन अधिकार पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक हुई. इस दौरान बहुत सारे खुलासे किए गए. पप्पू यादव ने संकेत दिया है कि जाप (JAP) को कांग्रेस (Congress) से मर्ज किया जाएगा. पूर्व सांसद ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक हुई है, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव सहित बहुत सारे मुद्दों पर चर्चा हुई है. साथ ही पार्टी कांग्रेस के साथ मर्ज करेगी या गठबंधन करना है इस पर भी चर्चा हुई.
जाप सुप्रीमो ने कहा कि वर्तमान की केंद्र सरकार का कोई विकल्प है तो वह कांग्रेस है. हर मामले में कांग्रेस बीजेपी से आगे है. जन अधिकार पार्टी आगामी लोकसभा में बीजेपी को पछाड़ने के लिए कुछ भी कर सकती है. पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी या मर्ज करेगी इसका फैसला 15 दिनों के बाद लिया जाएगा. कमेटी के लोग इसे तय करेंगे. पप्पू यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी, अमित शाह, अडानी और अम्बानी सहित पांच से छह लोग ही देश को चला रहे हैं. अगर उसका कोई तोड़ है तो सिर्फ कांग्रेस है.
ये भी पढ़ें- Buxar News: जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जवान बिक्रम सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा बक्सर, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई
पप्पू यादव की नीतीश कुमार की जमकर की तारीफ, कहा- जल्द मिलेंगे
बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी पर भी पप्पू यादव ने निशाना साधा. कहा कि बिहार में आरजेडी और बीजेपी दोनों मुख्यमंत्री बनने के लिए लालायित है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि वह अच्छे और सुलझे हुए व्यक्ति हैं. अगर बीजेपी उन्हें परेशान करेगी तो जाप उनके साथ रहेगी. पप्पू यादव ने यह भी कहा कि हमारी पार्टी का निर्णय हो जाने के बाद हम जाकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर उनसे बातचीत करेंगे. नीतीश का विकल्प बिहार में कोई नहीं है. बिहार में एक अच्छे मुख्यमंत्री के रूप में वह हैं. हमलोग चाहेगे कि वे कांग्रेस के साथ आएं. इससे बिहार के लोगों का ज्यादा फायदा होगा.