Siwan News: इंसान की थोड़ी मदद करने और बाकी उसकी मेहनत के बल पर वह किस तरह अपनी जिंदगी बदलकर आगे बढ़ सकता है इसकी मिसाल बिहार के सिवान में देखने को मिली. ये कहानी है सिवान के एक गांव हरिहर कला में रहने वाली अजमेरी खातून की.


दरअसल, अजमेरी खातून की शादी आज से लगभग आठ साल पहले सिवान जिला के गोरियाकोठी प्रखंड के हरिहरपुर कला गांव निवासी सलाउद्दीन हवारी के साथ हुई थी. उस समय उनके पति स्वस्थ और अच्छे थे अचानक शादी के चार साल बाद अजमेरी खातून के पति को लकवा बीमारी लग गया. जिसके कारण वे एक पैर से विकलांग हो गए और काम करने में असमर्थ हो गए. इसके बाद उस परिवार के सामने रोजी-रोटी का एक बड़ा संकट सामने आकर खड़ा हो गया. अजमेरी खातून के मुताबिक कभी-कभी अजमेरी खातून को रात में सब परिवार को भूखा ही सोना पड़ता था. 




फिर साल 2020 में एकता ग्राम संगठन के द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत सीआरपी ड्राइव चला जिसमें सीआरपी के द्वारा अजमेरी खातून का चयन सतत जीविकोपार्जन योजना में हो गया. चयन होने के बाद अजमेरी खातून ने व्यवसाय के रूप में श्रृंगार की फेरी लिया. एकता ग्राम संगठन के द्वारा अजमेरी खातून को 20000 रुपया का श्रृंगार का सामान उपलब्ध करवा दिया गया साथ ही अजमेरी खातून को एल.जी.एफ. का 7000 रुपया सात महीने तक दिया गया और विशेष निवेश निधि का 10000 रुपया की राशि दी गई. 


शुरुआती दिन में अजमेरी खातून श्रृंगार की फेरी करके परिवार का भरण पोषण करने लगी. थोड़ा- थोड़ा करके अजमेरी खातून ने कुछ पैसों का बचत की और उस पैसे से एक सिलाई मशीन खरीद ली, क्योंकि अजमेरी खातून को सिलाई करने आती थी तो, उन्होंने अपने पति को सिलाई का काम सिखा दिया और अपने पति से सिलाई का काम करवाने लगी. 


फिर पति-पत्नी दोनों मिलकर कमाने लगे और कुछ दिन बाद अजमेरी खातून ने अपने दरवाजे पर एक छोटा सा किराना का दुकान खोल दिया. पति और जब अजमेरी खातून के पास समय होता है तो वह भी चलाती है. अब अजमेरी खातून के पास तीन तरह का व्यवसाय हो गया फिर कुछ और बचत करके अजमेरी खातून ने चार बकरी खरीद ली. 


आज अजमेरी खातून के पास कुल 11 बकरी हैं अजमेरी खातून के पास पांच प्रकार का व्यवसाय है, जिसमें श्रृंगार की फेरी, किराना दुकान, सिलाई मशीन, 11 बकरी और इसके साथ अजमेरी खातून बटाई पर खेती भी करती हैं. अजमेरी खातून का कुल संपत्ति 1,17,804 रूपये का है, और मासिक आमदनी 10,000 से 12,000 है.