सासाराम: बिहार के सासाराम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां गुरुवार को सड़क पर एक युवती को जिंदा जला दिया गया, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस न तो युवती की पहचान कर पाई है और न ही घटना से जुड़ा कोई सुराग पुलिस को मिला है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मंडल कारा गेट के पास की बताई जा रही है. घटना इतनी भयावह थी कि देखने वाला भी एक बार को सहम गए. युवती का पूरा शरीर आग की लपटों से घिरा था और वह सड़क पर दौड़ती हुई खुद को बचाने की गुहार लगा रही थी.


बताया जा रहा है कि जेल से सटी गली से आग की लपटों में घिरी युवती पुरानी जीटी रोड पर पहुंची और बचाने की गुहार लगा रही थी. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था. कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने युवती के शरीर पर कंबल डालकर आग को बुझाया और पुलिस को घटना की सूचना दी.


ये भी पढ़ें- Supaul Accident: बिहार के सुपौल में भीषण हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में डॉक्टर समेत 3 लोगों की मौत, एक जख्मी


फिहलाह नहीं हुई युवती की पहचान


इसके बाद आग से झुलसी युवती को सदर अस्पताल लाया गया. जहां पुलिस भी बयान लेने के लिए पहुंची थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवती ने दम तोड़ दिया. फिहलाह युवती की पहचान भी नहीं हुई है. वह कहां की रहने वाली है और आग कहां और कैसे लगी, यह एक रहस्य बना हुआ है. उसके शव को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है.


युवती की पहचान के लिए पुलिस खंगाल रही CCTV


इधर, सासाराम मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पत्रकारों के माध्यम से उक्त घटना की जानकारी मिली है. घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है. युवती की पहचान के लिए जिले के सभी थानों के माध्यम से चौकीदारों को सूचना दी गई है. आसपास के इलाकों का सीसीटीवी भी खंगाल जाएगा.

ये भी पढ़ें- Samastipur News: अपनी ही बेटी के साथ रेप करता था पिता, पेशे से था शिक्षक, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ गिरफ्तार