Bihar News: अपनों पर चलने वाली थी गोली, महिला ने कर दिया बहादुरी वाला ये काम, DM भी बोले- वाह!
मामला कल्पा ओपी क्षेत्र के खिदरपुरा गांव का है. भूमि विवाद को लेकर हो रही पंचायत के बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हथियार तान दिया था. इस पर महिला ने बहादुरी से काम लिया.
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद की एक महिला की बहादुरी की खूब चर्चा हो रही है. उसने ना सिर्फ हिम्मत ही दिखाई बल्कि उस हिम्मत से उसने अपनों की जान तक बचा ली. मामला कल्पा ओपी क्षेत्र के खिदरपुरा गांव का है. मंगलवार को महिला रूपम कुमारी ने जमीन पर कब्जा करने आए शख्स से न केवल कट्टा और गोली छीनी बल्कि उसके खिलाफ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई. महिला की इस बहादुरी की जिलाधिकारी रिची पांडेय ने भी तारीफ की है.
दरअसल, बीते मंगलवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हथियार तान दिया. इसी बीच महिला रूपम कुमार के चाचा रामबाबू ने उसके भाई पर फायरिंग करना चाहा. गनीमत रही कि मिस फायर के कारण जान बच गई. इस दौरान रूपम ने तुरंत अपने चाचा को पकड़ लिया और हाथ से कट्टा छीन लिया. चार जिंदा कारतूस और एक खोखा भी ले लिया. मौके पर पहुंची पुलिस को उसने सुपुर्द कर दिया.
'मेरे भाई को गोली मार देते'
इधर, साहसी महिला ने घटना का जिक्र करते हुए बताया कि अगर वो समय रहते अपने चाचा से हथियार नहीं छीनती तो वे उसके भाई को गोली मार देते. हालांकि मौका देखकर उसके चाचा भाग निकले. रूपम ने बताया कि उसके पिता ने गांव के ही दो व्यक्ति से ढाई कट्ठा जमीन बेची थी लेकिन जमीन बेचने के बाद उसके चाचा कब्जा नहीं करने दे रहे थे. इसी बात को लेकर मंगलवार को पंचायत हो रही थी. पंचायत के दौरान बात बढ़ गई और गाली गलौज होने लगी. इस बीच चाचा ने कट्टा निकालकर गोली मारनी चाही.
सही मंच पर किया जाएगा सम्मानित
महिला की बहादुरी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. वहीं पुलिस ने भी रूपम की प्रशंसा की. महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके चाचा पर मामला दर्ज कर लिया है. इधर, जिले के डीएम रिची पांडेय ने महिला की बहादुरी की तारीफ की है. इतना ही नहीं बल्कि उसे सही मंच पर सम्मानित करने की बात भी कही है.
यह भी पढ़ें- Arrah MDM News: आरा में मिड डे मील खाने से 50 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, भोजन से पहले खिलाई गई थी एल्बेंडाजोल