Bihar News: बुर्के में महिला ने कोर्ट परिसर में कर दी एक बुजुर्ग की पिटाई, मामला पहुंचा थाना
Gopalganj Incident: गोपालगंज के सिविल कोर्ट में बुर्के वाली एक महिला ने बवाल कर दिया. एक बुजुर्ग की पिटाई कर फरार हो गई.
![Bihar News: बुर्के में महिला ने कोर्ट परिसर में कर दी एक बुजुर्ग की पिटाई, मामला पहुंचा थाना Bihar News Woman in burqa beats old man in Gopalganj court premises ann Bihar News: बुर्के में महिला ने कोर्ट परिसर में कर दी एक बुजुर्ग की पिटाई, मामला पहुंचा थाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/fb4ac878386d0ad4ee7555d431a3699c1671206598056169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोपालगंज: जिले के सिविल कोर्ट (Civil Court) में शुक्रवार को अफरा तफरी का माहौल हो गया. बुर्के में महिला ने सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए एक बुजुर्ग की पिटाई कर दी. घटना के दौरान सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने रहे. इस अफरा तफरी के बीच आरोपी महिला पुलिस को मौके से चकमा देकर फरार हो गई. वहीं, इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में लोग तरह-तरह की बात करने लगे.
केस से जुड़ा है मामला
मामला जिले के सिविल कोर्ट का है. इस घटना को लेकर पीड़ित शमशुल हक ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एडीजे-7 के कोर्ट में सुनवाई चल रही है. शुक्रवार को केस में अपना जवाब दाखिल करने पहुंचा था. इस दौरान जैसे ही कोर्ट की सीढ़ियों से नीचे उतरा, तभी अजिजुर रहमान उर्फ गामा, बुर्के में महिला नूर जन्नत और दो अज्ञात व्यक्ति पहुंचे और पिटाई करने लगे. वहीं, पीड़ित ने कोर्ट में सुनवाई चलने तक पुलिस और न्यायालय से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
पीड़ित ने कराई शिकायत दर्ज
वहीं, मांझा थाने के पथरा गांव निवासी पीड़ित शमशुल हक ने नगर थाने में सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि एक अगस्त 2015 को उसके बेटे इमामुल हक की पथरा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात के बाद पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई. इनमें से समीरूल हक, नूरजन्नत और अब्दुल कुदुस को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुलिस की कार्रवाई से बेखौफ होकर सात साल से अभियुक्त घूम रहे हैं और मुकदमा उठाने के लिए धमकी दे रहे हैं. वहीं, इस घटना के बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Hooch Tragedy: जहरीली शराब कांड की जांच करेगी SIT, छपरा में अब तक 49 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)