कटिहारः बिहार के कटिहार रेल मंडल से गुजरने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस में एक महिला यात्री ने चलती ट्रेन में ही बच्ची को जन्म दिया. इस दौरान टीईटी से लेकर यात्रियों और रेलवे के अधिकारियों ने महिला की पूरी मदद की. इसके बाद खुशी में ना सिर्फ स्टेशन पर लड्डू बंटा बल्कि बेटी होने पर ट्रेन में मौजूद यात्रियों और अन्य अधिकारियों ने महिला को बधाई दी और कहा कि लक्ष्मी आई है.


यह पूरा मामला कटिहार के बारसोई जंक्शन का है. बुधवार को कटिहार के डीआरएम कर्नल एसके चौधरी औचक निरीक्षण के लिए स्टेशन के पहुंचे थे. उन्होंने बारसोई रेलवे जंक्शन परिसर, कंट्रोल रूम आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई आदि देखी. इसी बीच निरीक्षण के दौरान सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में किशनगंज से दालखोला के बीच जा रही एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा हुआ. जैसे ही इसकी जानकारी रेलवे प्रशासन को हुई तो तत्काल महिला की मदद की गई. इसके बाद उसने पुत्री को जन्म दिया.



यह भी पढ़ें- Chapra Sand Auction: 1.5 लाख का बालू सवा करोड़ में बिका, बिहार के छपरा के एक शख्स ने लगाई बोली तो फटी रह गई सबकी आंखें 


डॉक्टर ने की महिला की जांच, बंटी मिठाई


इधर, ट्रेन में बच्ची के जन्म के बाद स्टेशन पर खुशी में मिठाई बंटी. डीआरएम, टीईटी समेत अधिकारी और कर्मियों के बीच लड्डू बांटे गए. डीआरएम कर्नल एसके चौधरी ने सूचना के बाद खुद बारसोई रेल स्टेशन पर अपने टीम के साथ जच्चा-बच्चा को देखा. परिजनों से मिलकर शुभकामनाएं दीं. साथ ही फल, जूस, पानी इत्यादि का इंतजाम कराया. उसके बाद रेलवे के चिकित्सक से जांच कराई. उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि उनके गंतव्य तक आगामी स्टेशन पर भी डॉक्टर द्वारा जांच की जाएगी. वहीं, किसी प्रकार की असुविधा होने से ट्रेन परिचालक से संपर्क कर सहायता प्राप्त करने का निर्देश दिया.


यह भी पढ़ें- Bihar Land Survey: राजस्व और भूमि सुधार विभाग की बड़ी कार्रवाई, नप गए 16 जिलों के 19 अमीन, पढ़ें क्या है पूरा मामला