Bihar News: 'मैं अपने पति को अक्सर उसकी चाची के साथ देखती हूं...' यह बात कह थाने में हसबैंड की 'बैंड' बजाने लगी पत्नी
पूरा मामला सिलाव थाना क्षेत्र का है. ढाई साल से प्रताड़ित हो रही पत्नी का जब सब्र का बांध टूट गया तो वह अपने ही पति के खिलाफ सिलाव थाने में शिकायत करने पहुंच गई.
![Bihar News: 'मैं अपने पति को अक्सर उसकी चाची के साथ देखती हूं...' यह बात कह थाने में हसबैंड की 'बैंड' बजाने लगी पत्नी Bihar News: woman reached police station and told her story, said- I often see my husband with his aunt ann Bihar News: 'मैं अपने पति को अक्सर उसकी चाची के साथ देखती हूं...' यह बात कह थाने में हसबैंड की 'बैंड' बजाने लगी पत्नी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/26/b42def298efc70ba2806bda405283b92_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदाः पति से परेशान होकर एक महिला शुक्रवार को सिलाव थाना पहुंची. यहां पुलिस के सामने वह पति की पोल खोलने लगी. कहानी सुनकर पता चल गया कि पूरा मामला अवैध संबंध से जुड़ा है. महिला ने कहा कि उसके पति का संबंध उसकी अपनी चाची के साथ है. वो जब भी इसका विरोध करती है तो उसका पति उसके साथ मारपीट करता है. उसे प्रताड़ित किया जाता है. ढाई साल हो गए लेकिन पति पत्नी के बीच कोई संबंध नहीं है.
दरअसल, पूरा मामला सिलाव थाना क्षेत्र के एक गांव का है. ढाई साल से प्रताड़ित हो रही पत्नी का जब सब्र का बांध टूट गया तो वह अपने ही पति के खिलाफ सिलाव थाने में शिकायत करने के लिए पहुंच गई. पत्नी ने कहा कि उसका पति दिल्ली में कमाता है लेकिन आज तक उसे एक रुपया भी नहीं भेजा. जो भी कमाता है वह अपनी चाची को ही देता है. अब पता चला है कि दोनों कोर्ट में शादी करने वाले हैं. इसकी जानकारी मिलने के बाद वह थाने पहुंची है.
यह भी पढ़ें- Road Accident: बिहार के छपरा में ट्रक ने 8 महिलाओं को कुचला, चार की मौत, शादी की रस्म निभाने के दौरान हादसा
लड़के के पिता ने भी दिया बहू का साथ
वहीं, लड़के के पिता ने भी बहू का साथ दिया. कहा कि उनके बेटे का संबंध चाची से ही है. यही कारण है कि वो अपनी पत्नी को साथ नहीं रखना चाहता है. जो भी कमाता है वो उसी को दे देता है. इस मामले को लेकर लड़की के मायके और ससुराल के लोग थाने पहुंचे थे. इधर, लड़के की चाची ने थाना आने से इनकार कर दिया. लड़की के पिता ने बताया कि ढाई साल पहले बेटी की शादी कराई थी. शादी के बाद एक ही कमरे में दोनों अलग-अलग रहते हैं.
इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि लड़के को काफी समझाया गया है. इसके बाद वह अपनी पत्नी को ठीक से रखने के लिए राजी हो गया है. कहा है कि अपनी चाची से सारे रिश्ते को खत्म कर अब पत्नी के साथ रहेगा. फिलहाल पुलिस को लड़की पक्ष की ओर से एक आवेदन भी दिया गया है.
यह भी पढ़ें- PM मोदी के साथ नीतीश कुमार की इस तस्वीर को देख RJD ने कहा- तुस्सी ग्रेट हो... आपने बिहार के सिर को नीचे कर दिया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)